Teacher Student Viral Video: शिक्षक ने बच्चे को गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, फिर बच्चे ने जो किया…. देखते ही ठहाके मारकर हँसने लगोगे आप. वो कहते है न की बच्चे मन के सच्चे होते है। लेकिन आजकल के बच्चे कुछ ज्यादा ही स्मार्ट हो गए है. इनकी शरारतों में भी मासूमियत से भरी होती है. बच्चों की हरकतें अक्सर लोगों का दिल जीत लेती है. कुछ बच्चे तो पढाई को लेकर बिलकुल भी अलर्ट नहीं होते है. आजकल आपने सोशल मीडिया पर कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन वीडियो देखे होंगे। जिसमे बच्चे अतरंगी अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे होंगे। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें एक छात्र को गाय पर निबंध लिखने के लिए कहा गया था. इसके बाद बच्चे ने जो किया उसे देखते ही खिलखिलाकर हंसने लगोगे आप।
देखे वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते है की किस प्रकार अध्यापक द्वारा अपने छात्र आदर्श को गाय के के ऊपर हिंदी में एक निबंध लिखने का बोलते है। “आदर्श बेटा, आपको गाय के ऊपर एक निबंध लिखना है, शुरू हो जाओ.” छात्र को ब्लैकबोर्ड के पास हाथ में चाक लिए खड़ा देखा जा सकता है. टीचर के कही अनुसार बच्चा गाय शब्द को हिंदी में लिखना शुरू करता है. और फिर उसका जवाब जान हैरान हो जाओगे आप
यह भी पढ़े: इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा Neha Kakkar का प्राइवेट Bedroom वीडियो, पति संग इस अवस्था में आई नजर
शिक्षक ने बच्चे को गाय के ऊपर निबंध लिखने को कहा, फिर बच्चे ने जो किया…. देखते ही ठहाके मारकर हँसने लगोगे आप
बच्चे का जवाब देखे टीचर हुआ हैरान
बच्चे की मासूमियत तो देखिये की यह किस प्रकार गाय पर निबंध के बजाय बच्चा कुछ ऐसा लिख देता है जिससे टीचर दंग रह जाता है. टीचर द्वारा कही गयी बात का पालन करते हुए स्टूडेंट गाय शब्द के ऊपर ‘निबंध’ शब्द लिखने लगता है. टीचर पर बच्चे द्वारा मुस्कुराने के साथ ही वीडियो खत्म हो जाता है. वायरल वीडियो को देख यूजर्स हुए खुश।
वीडियो के कैप्शन में लिखा
आप इस वायरल वीडियो के कैप्शन में देख सकते है की वीडियो शेयर करने वाले ने लिखा “स्मार्ट वर्क करें, हार्ड नहीं.” क्लिप देख इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर हुए मजबूर. पोस्ट को इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक बार देखा गया है और यह आपको जोर से हंसने के लिए मजबूर कर देगा. वीडियो के कैप्शन में लिखा, “वाह आदर्श बेटे”. तुमने तो कमाल ही कर दिया।
यह भी पढ़े: इवेंट में इन दो हसीनाओं ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे सँभालने में छूटे पसीने, देखते ही फैंस ने उड़ाई खिल्ली
कमेंट बॉक्स में आयी मजेदार कमैंट्स की बौछार
वीडियो में इस मासूम बच्चे के अनोखे तरीके को देखकर कमेंट बॉक्स में लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए. कई लोगों ने बच्चे को स्मार्ट कहा तो एक यूजर ने लिखा, “कम से कम इसे निबंध की स्पेलिंग तो आती है. मैं इस उम्र में थी तो खुद नाम भी नहीं लिख पाती थी हिंदी में.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “स्मार्ट किड.” तो किसी के कहा सही तो लिखा जैसा मास्टर ने कहा।