यदि आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानते हैं तो आपने Shiba Inu के बारे में भी जरूर ही सुना होगा क्योंकि Shiba Inu ऐसा कोईन है जिसने कुछ ही देर में लोगों को करोड़पति बना दिया था तो कई ऐसे भी लोग थे जिनको Shiba Inu ने कुछ ही देर में रोड पर भी ला खड़ा किया था क्योंकि Shiba Inu में एक साथ आई इतनी भारी उछाल मैं लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया था और तब से Shiba Inu क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में बहुत पसंद किया जाता है|
Shiba Inu के क्रिएटर्स ने अपने आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी अपनी कम्युनिटी मेंबर के साथ शेयर करना शुरू की है जिसमें कि Shiba Inu, Metaverse पर एक लाख से अधिक वर्चुअल पॉइंट की बिक्री करने वाला है जिनमें से कुछ का इस्तेमाल रोड ग्राउंड और अन्य सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए होगा इन पॉइंट्स का प्राइस 0.2 से 1.8 ETH के बीच हो सकता है पहले 36,436 पॉइंट ही अनलॉक किए जाएंगे|
इसमें इनको इनके क्रिएटर्स ने अपनी कम्युनिटी को इसके बेटा वर्ष में लैंड खरीदने पर वित्तीय पुरस्कार देने का वादा भी किया है वर्चुअल प्लॉट खरीदने वाले अप्रत्यक्ष तौर पर आमदनी हासिल करने के साथ ही इन गेम रिसोर्सेज और रिपोर्ट भी ले सकेंगे इसमें यूजर को व्यक्तिगत स्पेस मिलेगा जहां वह अपने प्रोजेक्ट बना सकेगा
Shiba Inu की टीम इस मेटावर्स प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप के लिए कुछ फर्मों के साथ बातचीत कर रही है| Shiba Inu के मेटावर्स को SHIB के लिए लेयर 2 सॉल्यूशन, Shibarium में डिवेलप किया जाएगा इसे यह भी हो सकता है कि जल्द ही हमें Shiba Inu की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिले क्योंकि पिछले काफी समय से Shiba Inu स्तर ही पड़ा हुआ था देखते हैं आगे क्या होता है|
Also Read- Doge Coin के टोटल सप्लाई का 31.5 फीसदी टोकन Robinhood वॉलेट में, कीमत अरबों
Also Read- Shib Token में अच्छी ग्रोथ के बावजूद दो हफ्तों में 60 हजार के करीब होल्डर हुए कम