शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) अब एक और एक्सचेंज पर लिस्ट हो चुका है। यह एक्सचेंज कौन सा चलिए जानते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया में शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) तेजी से पॉपुलर हो रहा है। एक बड़ी संख्या में निवेशक इस करेंसी पर भरोसा जता रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहे इस करेंसी के प्राइज पर टिकी हुई है। सभी चाहते है इस करेंसी का प्राइज जल्द से बढ़े। जिसके लिए शीबा इनु कम्युनिटी लगातार प्रयास भी कर रही है। लगातार शीबा इनु कॉइन पर काम किया जा रहा है।

जिसमें शीबा इनु बर्निंग के अलावा नए-नए प्लेटफार्म पर लिस्ट करना शामिल है। इस बीच खबर आ रही है कि शीबा इनु कॉइन एक और नए एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ है। तो चलिए जानते हैं आखिर किस एक्सचेंज पर शीबा इनु कॉइन को लिस्ट किया गया है।
Bitexen पर हुआ लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शीबा इनु कॉइन (Shiba inu Coin) बिटैक्शन एक्सचेंज (Bitexen Exchange) पर लिस्ट हुआ है। शीबा इनु की यह लिस्टिंग बीते दिनों यानी कि 1 फरवरी को की गई है। बिटैक्शन एक्सचेंज (Bitexen Exchange) इस्तांबुल तुर्की का एक्सचेंज है। जहां शीबा इनु कॉइन को लिस्ट किया गया है। शीबा इनु के अलावा इस प्लेटफार्म ने 6 अन्य कॉइन लिस्ट किए हुए है। जिसे ट्वीट में देखा जा सकता है। शीबा इनु कॉइन के बिटैक्शन में लिस्टिंग हो जाने के बाद अब यहां के लोग भी आसानी से शीबा इनु कॉइन को खरीद व बेच सकेंगे।
6 yeni #coin Bitexen’de! 🚀$SHIB, $SUN, $CELO, $JST, $SLP ve $GLMR bugün 15.15'ten sonra Hızlı Al/Sat'ta listeleniyor. İster cepte, ister web'de, 150'den fazla #kripto para ile alım-satım yapma ayrıcalığı #Bitexen'de!
— Bitexen (@bitexencom) February 1, 2022
➡ https://t.co/IWxdcCSifo pic.twitter.com/Zm2s7Elfui
बता दें कि शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) के दाम पिछले काफी दिनों से स्थिर बने हुए हैं। हालांकि यह करेंसी अपने पिछले आल टाइम हाई रेट से काफी नीचे चल रही है। ऐसे में निवेशकों की नजर इसके कीमत पर है कि कब इस करेंसी के दाम बढ़ेंगे।
Robinhood एक्सचेंज कब होगी लिस्टिंग?
शीबा इनु कॉइन को रॉबिनहुड एक्सचेंज (Robinhood Exchange) पर लिस्ट करने की मांग लगातार शीबा निवेशकों द्वारा की जा रही है। इसके लिए बीते दिनों एक भारी संख्या में ट्वीट भी किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रॉबिनहुड प्लेटफार्म द्वारा बीते दिनों एक ट्वीट करके यह साफ किया गया था वह कई नई करेंसियों को अपने प्लेटफार्म पर लिस्ट करेंगे। लेकिन ट्वीट में यह साफ नहीं किया गया था कि वह किन करेंसियों को लिस्ट करेंगे। ऐसे में यह माना जा रहा है कि रॉबिनहुड प्लेटफार्म में आगे आने वाले समय में शीबा इनु कॉइन की लिस्टिंग हो सकती है। क्रिप्टो के जानकार बताते है कि यदि शीबा इनु कॉइन रॉबिनहुड प्लेटफार्म (Robinhood Exchange) पर लिस्ट होता है तो इसके दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। अब रॉबिनहुड एक्सचेंज पर शीबा इनु कब लिस्ट होगा फिलहाल के लिए हमें इंतजार करना होगा। बता दें कि रॉबिनहुड यूएस बेस्ड एक क्रिप्टो एक्सचेंज है। जिसमें एक बड़ी संख्या में लोग क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं।
शीबा इनु कॉइन में गिरावट
शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) की कीमतों में लगभग 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद शीबा इनु करेंसी की कीमत 0.001650 हो गई है। ऐसे में क्रिप्टो के जानकार बताते है कि कॉइन की कीमतों में चल रही गिरावट उन के लिए अच्छा है जो इस करेंसी को खरीदना चाहते हैं।
नोट- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। लिहाजा किसी भी निर्णय से पहले जानकार से सलाह अवश्य लें।