शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) 16 फरवरी को ब्राजील के टॉप एक्सचेंज फॉक्सबीट (Foxbit Exchange) पर जल्द लिस्ट होने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस लिस्टिंग के बाद शीबा इनु कॉइन के प्राइज में कुछ बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। क्योंकि फॉक्सबीट के मिलियन में यूजर है। ऐसे में शीबा की लिस्टिंग के बाद वह इसकी खरीदी व बिक्री कर सकेंगे।

फॉक्सबीट (Foxbit Exchange) ब्राजील का एक बड़ा एक्सचेंज है। इस एक्सचेंज के लगभग 950,000 यूजर है। इस एक्सचेंज को साल 2014 में लांच किया गया था। फॉक्सबीट अब जल्द शीबा इनु कॉइन को अपने एक्सचेंज पर लिस्ट करने जा रहा है। जिससे माना जा रहा है कि शीबा इनु (Shiba Inu Coin) की कीमतों में बढ़ोत्तरी थोड़ी-बहुत बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। बता दें कि शीबा इनु को निवेशकों के बीच अच्छा प्यार मिल रहा है।
साल 2020 में लांच हुआ यह कॉइन काफी कम समय में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस करेंसी ने साल 2021 में लोगों को अच्छा रिटर्न दिया है। 2021 में इस करेंसी के दामों में दो बार तगड़ा उछाल देखने को मिला है। शीबा इनु कॉइन (Shiba Inu Coin) की लगातार बर्निंग की जा रही है। रिपोर्ट की माने तो वैलेंटाइन डे के मौक के पर शीबा इनु कॉइन की एक बड़ी बर्निंग पार्टी रखी गई है। इसके अलावा शीबा इनु कॉइन को कई कंपनियों द्वारा पेमेंट के रूप में भी एक्सेप्ट किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगे आने वाले समय में यह करेंसी निवेशकों को अच्छा रिटर्न एक बार फिर दे सकती है।
📰 Notícias para ficar de olho!
— Foxbit (@foxbit) February 10, 2022
🐶 #ShibaInu $SHIB vai entrar no #metaverso com #ShibaLands e o token $LEASH.
👨💼 JPMorgan elevou sua previsão de preço do #Bitcoin para US$ 150k.
🔥 Taxas de rede na #Ethereum (gas) superou R$1.500 na #Uniswap ontem.
शीबा इनु टोकन (Shiba Inu Coin) को कई कंपनियों द्वारा बिलियन में खरीदी की गई है। बीते दिनों ईटीएच व्हेल ने शीबा इनु कॉइन के बिलियन टोकन खरीदे थे। बीते दिनों शीबा इनु कॉइन के प्राइज में कुछ बढ़ोत्तरी देखी गई थी। लेकिन वर्तमान समय में इस करेंसी के प्राइज में एक बार फिर से गिरावट देखी जा रही है।