Shehnaaz Gill ने अर्पिता की इफ्तार पार्टी में Salman Khan से कराया वो काम, जिसे नहीं करा सकी अब तक अन्य एक्ट्रेस!

Shehnaaz Gill ने अर्पिता की इफ्तार पार्टी में Salman Khan से कराया वो काम, जिसे नहीं करा सकी अब तक अन्य एक्ट्रेस!

सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता द्वारा बीते दिनों ईद की इफ्तार पार्टी आयोजित की। जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलीब्रिटी शिरकत करने पहुंचे। इस बीच पंजाब की खुद को कैटरीना कैफ कहने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी क्यूट एक्टिविटी से पूरा लाइम लाइट खींचती हुई नजर आई। सलमान व शहनाज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज सलमान खान से वह काम कराती दिखी, जिसे अब तक शायद ही कोई अन्य एक्ट्रेस कर सकी हो।

Shehnaaz Gill ने अर्पिता की इफ्तार पार्टी में Salman Khan से कराया वो काम, जिसे नहीं करा सकी अब तक अन्य एक्ट्रेस!

अर्पिता खान शर्मा की इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वीरल भैय्यानी ने अपने इंस्ताग्राम एकाउंट पर साझा किया है। वीडियों में शहनाज गिल सलमान के साथ नजर आ रही हैं। सलमान (Salman Khan) शहनाज को बाहर छोड़ने जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सलमान शहनाज (Shehnaaz Gill) को बाहर तक छोड़ते हैं और वहीं पर रूक जाते हैं। वह शहनाज को कहते है कि जाओ पंजाब की कैटरीना। लेकिन शहनाज सलमान (Salman Khan) का हाथ नहीं छोड़ती हैं। इस दौरान शहनाज क्यूट अंदाज में कहती है कि मुझे गाड़ी तक छोड़कर आओ। शहनाज (Shehnaaz Gill) की इस फरमाइस पर सलमान उन्हें न सिर्फ गाड़ी तक छोड़ते हैं बल्कि उन्हें गाड़ी में बिठाने के बाद वापिस आते हैं।

अब सोशल मीडिया में शहनाज ने सलमान (Salman Khan) से जो काम करवाया है। उससे सलमान सहित शहनाज गिल दोनों की तारीफ हो रही हैं। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि सलमान की इस एक्टिविटी का लोग वाह भाई जान करके स्वागत करते हैं। बहरहाल शहनाज एवं सलमान खान का यह क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं।

वायरल वीडियो में शहनाज (Shehnaaz Gill) यह भी कहती नजर आती है कि क्या जानते हैं, सलमाल खान (Salman Khan) मुझे छोड़कर आने लगे हैं। शहनाल एवं सलमान का एक वीडियो और तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शहनाज सलमान को एक शानदार किस करती हुई भी नजर आती हैं। बहरहाल सलमान एवं शहनाज के बीच की बॉडिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों सितारों की तारीफ कर रहे हैं।

Also Read- 11,999 रूपए कीमत वाला POCO C31 स्मार्टफोन खरीदे मात्र 549 रूपए में, जाने बिग डिस्काउंट डील

Also Read- Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन में मिल रही 4500 रूपए की भारी छूट, जाने आफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *