बालीवुड के किंग खान (Sharukh khan) की काफी दिनों से कोई फिल्म नहीं आई हैं। जिसे लेकर उनके फैंस काफी परेशान हैं। फैंस शहरूख से ट्वीटर पर पूछ रहे हैं कि कब आएगी आपकी फिल्म। जल्द आप घोषणा कर क्यों देते हो। हम आपकी फिल्म देखने को काफी बेताब हैं।
फैंस के ट्वीट का शहरूख ने बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया हैं। शैलभ नाम के एक युवक ने शहरूख से सवाल किया कि सर आपके अगले प्रोजेक्ट को लेकर कई अफवाहे आ रही हैं। आप खुद ही इसकी घोषणा कर दीजिए। जिसका शहरूख ने जवाब देते हुए कहा कि मैं ही घोषणा करूंगा, और कौन करेगा मेरे भाई। शहरूख के इस अपस्ष्ट जवाब से फैंस संतुष्ट नहीं दिखे।
जिस पर अन्य यूजर्स ने भी कमेंट किया। कहा बहुत समय बीत गया अब आप कोई अच्छी मूवी लेकर आओ। हम सब आपकी फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते चले कि शहरूख की अगली फिल्म को लेकर फैंस कई बार सवाल कर चुके हैं। शहरूख के एक फैंस ने बीते दिनों आत्महत्या तक कर लेने की धमकी ट्वीट पर दे डाली थी।
पिछले दिनों शहरूख की फिल्म को लेकर ट्वीटर पर ट्रेंड भी चला था। इस दौरान ढेर सारे फैंस ने शहरूख की आगामी फिल्म को लेकर ट्वीट पर ट्वीट किए थे। बावजूद इसके अभी तक किसी भी फिल्म का एनाउंसमेंट शहरूख की तरफ से नहीं किया गया हैं।
Sir, lots of rumors about your next project.. u pls announce yourself.. #AskSRK— Shailav (@Shailav_) January 22, 2020
आपको बताते चले कि काफी दिनों से शहरूख की आगामी फिल्म को लेकर अफवाहे जरूर उड़ी, लेकिन अभी तक कोई भी फिल्म से उनका नाम नहीं जुड़ा हैं। शहरूख फिल्म जीरो के बाद से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान शहरूख ने कहा था कि वह अभी आराम के मूड़ में हैं। हां कभी ऐसा होता है कि एक फिल्म खत्म करने के बाद 3-4 फिल्मों से जुड़ा हुआ होता हूं।
लेकिन ऐसा इस बार नहीं हैं। मुझे लगता है कि कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए। फिल्में, कहानियां व किताबें पढ़नी चाहिए। मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहता हूं। वेल दोस्तों शहरूख की इन बातों से ऐसा लगता है कि अभी हमें उनकी फिल्म के लिए इंतजार करना होगा।