Monday, May 29, 2023
HomeLIFE STYLEशरीर में तिल का होना : अगर आपके शरीर के इस हिस्से...

शरीर में तिल का होना : अगर आपके शरीर के इस हिस्से में है तिल, तो जानिए क्या है इसके पीछे का राज

अगर आपके शरीर के इस हिस्से में है तिल, तो जानिए क्या है इसके पीछे का राज

शरीर में तिल का होना :- सामुद्रिक शास्त्र के जानकार बताते हैं कि शरीर पर बने तिल को देखकर यह बताया जा सकता है कि जातक का स्वभाव कैसा होगा या जातक का जीवन किस तरीके से बीतेगा. अगर आपके शरीर के इन हिस्सों पर तिल है तो आप उन खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं जिनका किसी भी संकट से सामना नहीं होता है.

शरीर के अंगों पर तिल का मतलब : शरीर पर तिल होना एक आम बात है लेकिन शरीर के किस हिस्से पर तिल है, यह खास हो जाता है. आपको बता दें कि चीनी ज्योतिष में शरीर पर मौजूद तिल को जातक के भाग्य से जोड़कर देखा जाता है. इसके अलावा भारत में भी शास्त्रों के जानकार तिल को जातक के किस्मत का राज बताने वाला कहते हैं यानी शरीर के किस हिस्से पर तिल है, इससे यह बताया जाता है कि जातक का स्वभाव कैसा होगा या जातक का जीवन किस तरीके से बीतेगा. अगर आपके शरीर के इन हिस्सों पर तिल है तो आप उन खुशकिस्मत लोगों में शामिल हैं जिनका किसी भी संकट से सामना नहीं होता है.

क्या है इस तिल का मतलब

शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर तिल होने का मतलब भी अलग-अलग होता है. समुद्र शास्त्र में कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के कमर पर तिल है तो वह बहुत ही ज्यादा धनवान होता है और उसके जीवन में रुपये-पैसे की कभी भी कमी नहीं होती है. इसके अलावा जिनके पीठ पर तिल होता है, उनके लिए समुद्र शास्त्र में कहा गया है कि ऐसे लोग धनवान होते हैं, साथ ही ये लोग बहुत ज्यादा रोमांटिक भी होते हैं. वहीं बात करें कि जिन लोगों की तर्जनी उंगली पर तिल होता है, ऐसे लोग अपार संपत्ति के मालिक होते हैं और इनके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.

यह भी पढ़िए :- Tmkoc Latest : बबिता जी का ये लुक देख फैंस बोले जेठालाल की रातो की नींद उड़ जाएगी देखिये ऐसा क्या है खास, ……वीडियो

नाक पर बने तिल का मतलब

कई लोग नाक पर बने हुए तिल को बदसूरत बताते हैं लेकिन आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र में इससे विपरीत बात कही गई है. सामुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि जिनके नाक के राइट साइड में तिल होता है, उनके जीवन में आय के स्रोत हमेशा खुले रहते हैं और धन किसी न किसी तरफ से आता रहता है.

यह भी जानिए :- Nissan:- निशान 6 लाख मे Magnight एसयूवी इंडियन मार्केट मे मचा रही धूम कम रुपए में ले जायदा मजे……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group