Multibagger Stock : शेयर मार्केट में निवेश जोखिम से भरा है। लेकिन यदि अच्छी तरह से जांच परख करके निवेश किया जाए तो यहां से तगड़ा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है। आज ऐसे ही एक शेयर के बारे में जानेंगे। जिसने महज 9 माह में निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर कोई और नहीं बल्कि एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) का है। इस शेयर ने बीते 9 माह में निवेशकों को 19,000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
5 रूपए से 965 पार पहुंचा शेयर
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एसईएल मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कंपनी (Sel Manufacturing Company Ltd) का शेयर 9 माह पहले यानी कि 28 अक्टूबर 2021 को एनएसई में 4.95 रूपए के करीब था। तो वहीं 4 जुलाई 2022 को एनएसई में 965.15 रूपए के पार पहुंच गया। इस दरम्यान शेयर ने तकरीबन 19,397.98 फीसदी का रिटर्न दिया। ऐसे में 9 माह पहले यदि किसी ने इस शेयर में 4.95 रूपए की कीमत पर 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो आज वह रकम 2 करोड़ से ज्यादा होती। तो वहीं इसी साल 2022 में 44.40 रूपए कीमत पर किसी ने यदि 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 21.73 लाख रूपए हो गई होती।
नोट- इस आर्टिकल में शेयर के परफार्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश के लिए सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले स्वयं से जांच परख अवश्य करें।
Also Read- Kiara Advani से मिलने फैंस ने की कड़ी मेहनत, बुरी तरह से डर गई थी एक्ट्रेस