Sunday, June 4, 2023
HomeBUSINESSShare Market Update: इस हप्ते में शेयर बाजार में हो सकती है...

Share Market Update: इस हप्ते में शेयर बाजार में हो सकती है उथल पुतहल होने वाला है कुछ ऐसा, सोचा भी नहीं होगा

Share Market Update: इस हप्ते में शेयर बाजार में हो सकती है उथल पुतहल होने वाला है कुछ ऐसा, सोचा भी नहीं होगा थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों, वैश्विक रुख और विदेशी कोषों की गतिविधियों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख पर भी रहेगी. मार्च के लिए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़े : – HYUNDAI ने खेला अपना दाव जल्द लॉन्च करेगी कंपनी की सबसे सस्ती MICRO SUV, ये होगा इसका नाम

शेयर बाजार की चाल

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों का रुख, घरेलू और वैश्विक स्तर पर वृहद आर्थिक आंकड़े, कच्चे तेल की कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेगी.’’ इस सप्ताह एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान जिंक, टाटा कॉफी और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं.

वैश्विक बाजार
Share Market Update: इस हप्ते में शेयर बाजार में हो सकती है उथल पुतहल होने वाला है कुछ ऐसा, सोचा भी नहीं होगा देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को मार्च में समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इन्फोसिस ने गुरुवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए, जो उम्मीद के अनुकूल नहीं रहे हैं. अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने रेवेन्यू में चार से सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो काफी कमजोर है.

यह भी पढ़े : – PAKISTAN के धुआँधार गेंदबाज हसन अली की पत्नी की खूबसूरती के आगे स्वर्ग की अप्सरा भी है फ़ैल, शरबती आंखें देख मदहोश हो जाते हैं दीवाने

चौथी तिमाही के नतीजे
अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने राजस्व में चार से सात प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है, जो काफी कमजोर है. बीते कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 598.03 अंक या 0.99 प्रतिशत चढ़ गया. शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद थे. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘दुनिया के बाजारों की चाल से स्थानीय बाजार की धारणा तय होगी. बाजार की निगाह कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी.’’

इस सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 598.03 अंक या 0.99 प्रतिशत चढ़ गया. शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group