Shami Plant Special Upay: शमी के पौधे में छिपा है कुबेर के खजाने का राज, इस उपाय से दूर होगी आपकी पैसों की दिक्कत! सनातन धर्म में देवी देवताओं के साथ साथ प्रकर्ति से जुडी सभी चीजों का अपना एक विशेष महत्त्व रहता है। हिन्दू धर्म में पेड़-पौधों को भगवान के रूप में पूजा जाता है. शास्त्रों के जानकार के अनुसार कई पेड़ों में देवी-देवताओं का वास होता है और अगर हम इन पेड़ों की एक नियम के तहत पूजा करे तो हमें जल्द ही भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है जिससे जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं. इन्ही पौधों में से एक है शमी का पौधा।
शमी के पौधे की पूजा करने से लाभ

ऐसा ही एक बेहद पूजनीय पौधा शमी का है. शमी के पौधे की पूजा करने से जीवन में आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं और घर-परिवार में खुशहाली आती है.शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि शनिवार के दिन शमी के पेड़ की पूजा करने पर शनिदेव प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन के दुखों को खत्मा कर देते हैं.
यह भी पढ़े: आपको रातोरात मालामाल कर देगा एक रूपये के सिक्के का यह उपाय, बस इस बात का रखें विशेष ध्यान
भगवान शिव को प्रिय है शमी पत्र
शमी के पत्ते भगवान शिव को बहुत प्रिय है. शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय शमी के पत्तों को जल में डालकर जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद घर परिवार पर बना रहता है और परिवार तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ता है.
शमी के पौधे में छिपा है कुबेर के खजाने का राज, इस उपाय से दूर होगी आपकी पैसों की दिक्कत!
शमी के पौधे के निचे लगाए तिल के तेल का दीपक

अगर आपके हाथ से धन बहुत ज्यादा खर्च होता है तो आपको करना बस इतना है कि सातों दिन शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाना है. शास्त्रों में बताया गया है कि शमी के पेड़ के साथ अगर तुलसी का पेड़ लगा दिया जाए, तो घर परिवार की तरक्की में आने वाली बाधाएं टल जाती हैं.
यह भी पढ़े: मनचाही नौकरी पाने के लिए कल वैशाख अमावस्या को चुपके से करें ये उपाय, होगी हर मुराद पूरी
कर्ज मुक्ति के लिए करें यह उपाय
अगर आप कल में ज्यादा ही कर्ज में डूबे हुए हैं आपका कर्ज उतरने का नाम ही नहीं ले रहा तो शनिवार के दिन शमी के पेड़ को काली उड़द और काला तिल चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके ऊपर शनिदेव का दुष्प्रभाव कम पड़ेगा और कर्ज चुकाने की शक्ति मिलेगी.