शाहरूख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों पठान फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस अपकमिंग फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा हैं। इस बीच शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri khan) का बॉसी लुक सामने आया है। जिस वजह से वह चर्चा में बनी हुई हैं।

चर्चा में गौरी खान का ड्रेसिंग सेंस
शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी इंटीरियर डिजाइनर हैं। जो किसी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। वह अपने लुक्स व स्टाइल से अक्सर लोगों को दीवाना बनाती हैं। गौरी खान (Gauri khan) भले ही अभिनय की दुनिया से दूर हो, लेकिन लाइम लाइट में आना उन्हें बखूबी आता हैं। नए साल के मौके पर अपने लुक व स्टाइल को गौरी खूब सुर्खियों में थी। तो वहीं एक बार फिर से गौरी ने 52 साल में की उम्र ऐसा लुक अख्तियार किया है। जिस वजह से वह पल भर में चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया यूजर उनके इस लुक पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

बॉसी लुक में दिखी गौरी
Shahrukh Khan : गौरी खान (Gauri khan) लेटेस्ट तस्वीरों में बॉसी लुक में नजर आई। तस्वीर में वह स्टाइलिश लग रही हैं। गौरी ने जींस का पैंट व टॉप पहना है। तस्वीर में वह आंखों में सनग्लासेस लगाए हुए हैं। गौरी के लेटेस्ट अवतार पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई उनकी तुलना नोरा फतेही कर रहा है। तो एक ने गौरी को नोरा की सास बता दिया।
ऐसे दे रहें यूजर रिएक्शन
Shahrukh Khan : गौरी खान (Gauri khan) की तस्वीर पर यूजर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई यह लिख रहा है कि कितना भी जींस पहन लें गौरी, यंग नहीं दिखेगीं। मतलब उम्र नही छिपेगी। बहरहाल गौरी अपने लेटेस्ट अवतार से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा हैं तो कई ट्रोल भी कर रहा है।
Also Read- Rewa : रीवा में ट्रेनी विमान कैश, पायलट की मौत, ट्रेनी पायलट गंभीर