Shahrukh Khan was stunned after seeing son Aryan Khan’s photoshoot, said such a thing that people started enjoying
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने हाल ही एक फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं। आर्यन के पहले ऑफीशियल फोटोशूट की तस्वीरें देख शाहरूख एवं गौरी खान दोनों गदगद हैं। तस्वीर को शाहरूख ने अपने ट्वीट हैण्डिल से शेयर करते हुए बड़ी लिखी हैं। जिस पर यूजर्स मजे ले रहे हैं। तो कई पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं।
शाहरूख ने लिखी यह बात
सोशल मीडिया ट्वीट पर शाहरूख खान ने आर्यन खान (Aryan Khan) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मेरा बेटा मुझ पर गया है। इस दरम्यान शाहरूख ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। शाहरूख की यह तस्वीर मैं हूं न के दरम्यान की है। जिसमें वह जम्पिंग स्टाइल में पोज दे रहे हैं। अब आर्यन (Aryan Khan) ने भी ऐसे ही पोज कें एक तस्वीर फोटोशूट कराया है। जिस पर शाहरूख अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक सके।
Mujh par gaya hai….my boy! https://t.co/FoYxxDI9Mv pic.twitter.com/YAwYMHkvUR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2022
शाहरूख की फिल्में
शाहरूख खान साल 2018 से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन अब एक बार फिर से एक्टिव हो चुके हैं और बैक टू बैंक कई फिल्मों में नजर आएंगे। शाहरूख की आने वाली फिल्मों पठान प्रमुख फिल्म है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य स्टार नजर आएंगे। शाहरूख स्टारर पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इसी साल शाहरूख खान की फिल्म जवान आएगी। जिसमें रश्मिका मंदाना शाहरूख के अपोजिट नजर आएंगे। यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमा घर में रिलीज होगी।