Shahrukh Khan follows the path of Salman Khan, films will no longer romance but will do this work
शाहरूख खान (Shahrukh khan) की छवि बॉलीवुड फिल्मों में एक रोमेंटिक हीरो की रही हैं। लेकिन अब वह अपनी इस छवि को बदलना चाहते हैं। अब वह सलमान खान की राह पर चल पड़े हैं।
शाहरूख खान (Shahrukh khan) का पिछले कुछ सालें से करियर ठीक नहीं चल रहा है। साल 2018 में शाहरूख आखिरी बार जीरो फिल्म में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लाफ रही थी। जिसके बाद शाहरूख ने कुछ सालों के लिए ब्रेक ले लिया था। अब एक बार फिर से वह फिल्मों में एक्टिव हो गए हैं। लेकिन शाहरूख अब पहले जैसे किरदारों में नजर नहीं आएंगे। वह अपनी छवि बदलने के मूड़ पर है। लिहाजा वह सलमान खान की राह पर चल चुके है और फिल्मों में एक्शन भूमिका प्ले करते हुए नजर आएंगे।

बताते चले कि शाहरूख खान (Shahrukh khan) की छवि सिने जगत में एक साफ्ट एवं रोमेंटिक हीरो की रही हैं। बतौर रोमेंटिक हीरो शाहरूख ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन अब लगता है कि रोमेंटिक फिल्मों का दौर शाहरूख को खत्म होने सा लग रहा है। तभी तो वह अब रोमेंटिक किरदार छोड़कर एक्शन की ओर रूख रहे हैं।
रिपोर्ट की माने तो शाहरूख खान (Shahrukh khan) की आगामी जो भी रिलीज होगी। उसमें अभिनेतत्रा एक्शन रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे। फिर चाहे जवान हो या पठान। सभी में शाहरूख का मारधाड़ वाला अवतार देखने को मिलेगा। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शाहरूख को ऑडियंस एक्शन अवतार में कितना पसंद करती हैं।

एक्शन फिल्मों पर शाहरूख का फोकस
रिपोर्ट की माने तो शाहरूख खान (Shahrukh khan) का पूरा फोकस अब एक्शन फिल्मों की ओर हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रम्हास्त्र में शाहरूख वनारास्त्र चलाते हुए दिखे थे। अभिनेता के इस अवतार को देखकर दर्शक सीटी बजाने से खुद को रोक नहीं पाए थे। तो वहीं शाहरूख जवान, पठान में जर्बदस्त एक्शन करते हुए दिखेंगे।
Also Read- Viral pic : तस्वीर में क्यूट सी दिख रही बच्ची की मुस्कान के आज है करोड़ों दीवाने, क्या आपने पहचाना!
Also Read- सिंगर Neha Kakkar ने शादी कई साल बाद खोला राजा, बताया क्यों नहीं की आदित्य नारायण संग शादी