शादी के मंडप में चढ़ी दूल्हा-दुल्हन को मस्ती, जोरदार ठुमको से लगा दी स्टेज पर आग एक वक्त हुआ करता था, जब शादियों में दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे की शक्ल भी ठीक से नहीं देख पाते थे. अब वो वक्त जा चुका है और आपको शादी का सीज़न आते ही ऐसे-ऐसे वीडियो दिखाई देंगे, जिसमें शादी के दौरान ही कपल एक से बढ़कर एक उदाहरण पेश करते हुए दिख जाएंगे. इनमें से कुछ को देखकर वाकई लगता है कि जोड़ियां आसमान से ही बनकर आती हैं.
इस वीडियो ने सोशल मिडिया पर लगाई आग
शादी के मंडप में चढ़ी दूल्हा-दुल्हन को मस्ती इस वीडियो ने सोशल मिडिया पर लगाई आग जिसमें आप दूल्हा और दुल्हन की डांसिंग जुगलबंदी देख सकते हैं. अब उन्होंने कोरियोग्राफी पहले से कर रखी है या फिर ये रैंडम डांस है, ये तो हम नहीं जानते लेकिन देखने में तो ऐसा ही लग रहा है कि इन्होंने स्टेप बाय स्टेप इसे मैच कर रखा है.
यह भी पढ़े- गदर 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल की इस हरकत से चढ़ा लोगों का पारा, हुआ Video वायरल
ये वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है
आपने भी कई कपल्स को शादी में डांस करते हुए देखा होगा लकिन यहाँ कुछ अलग है वो वाकई कमाल है. जयमाल के बाद दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं, तभी भोजपुरी का मशहूर गाना – लगावेलू जब लिपिस्टिक बजना शुरू हो जाता है. इसे सुनते ही दूल्हा और दुल्हन परफेक्टली डांस स्टेप्स मिलाना शुरू कर देते हैं. वहां मौजूद सारे लोग उन्हें खूब चियर भी करते हैं. ये वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है.