Latest Mangalsutra Design: शादी हो या पार्टी आपके ट्रेडिशनल लुक और खूबसूरती बढ़ा देंगे ये मंगलसुत्र डिजाइन आजकल महिलाये शादी हो या पार्टी किसी भी फैक्शन में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगना चाहती है। आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं लंबे मंगलसूत्र के डिजाइन, जिन्हें आप किसी भी मौके पर पहनेंगी तो आपका एथनिक लुक और भी शाही लगने लगेगा।अगर आप हल्के वजन का मंगलसूत्र गले में पहनना चाहती हैं तो हम आपके लिए बेहतरीन डिज़ाइन लेकर आये है।
अपने पसंद के अनुसार चुन सकते है डिज़ाइन

फोटो में दिखाई दे रहे मंगलसूत्र के साथ बहुत हल्के वजन का पेंडेंट जुड़ा होता है।आप इसकी चेन को अपनी पसंद के अनुसार पतली या मोटी चुन सकते हैं। इस तरह के मंगलसूत्र में आप सोने की चेन में कुछ काले मोती जोड़ कर इसे ट्रेडिशनल टच दे सकती हैं और इसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक और और भी खास बना सकते है।
लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

लाइट वेट लॉन्ग मंगलसूत्र में आपको कई तरह की चेन डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। अगर आप लाइट वेट पेंडेंट चुनते हैं तो चेन को भी लाइट रखें, वहीं आप लाइट वेट चेन के साथ हैवी पेंडेंट जरूर रख सकती हैं। जो आपके लुक को और भी ट्रेंडी बना देगा।
शादी हो या पार्टी आपके ट्रेडिशनल लुक और खूबसूरती बढ़ा देंगे ये मंगलसुत्र डिजाइन
हर मौके पर पहनने अलग अलग मंगलसूत्र
आप किसी बड़े आयोजन पर मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं तो आपको हैवी वेट लॉन्ग मंगलसूत्र चुनना होगा। क्योकि इसकी कई वैरायटी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। लेकिन यह आपको तय करना होगा की आपके लिए कोनसा डिज़ाइन बेस्ट होगा।
खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक

मंदिर के डिजाइन वाले मंगलसूत्र महिलाओ की पसंद बने हुए है। इनके साथ भारी वजन का मंगलसूत्र भी उपलब्ध है। इस तरह का मंगलसूत्र डिजाइन बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक देता है। और आपकी ख़ुसूरति को निखार देता है।
मंगलसूत्र के साथ पहने मैचिंग जूलरी
इन्हें आप खासतौर पर साउथ सिल्क की साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं। हैवी वेल लॉन्ग मंगलसूत्र के साथ आपको पूरा सेट भी मिलता है, जिसमें मैचिंग ईयररिंग् और रिंग्स शामिल हैं। यदि आप इस प्रकार का सेट चुनते हैं,तो आपको अन्य आभूषण पहनने की आवश्यकता नहीं है। यह सेट ही आपकी सुंदरता को बढ़ने के लिए काफी होता है /
इन मंगलसूत्र की कीमत
इस तरह के भारी लंबे मंगलसूत्र आपको किसी भी अच्छे ज्वेलरी स्टोर पर 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच आसानिओ से मिल जाएंगे।आप इनको खरीदकर अपनी सुंदरता को और भी बढ़ा सकते है।
महिलाओ को काफी पसंद होता है काले मोतियों वाला मंगलसूत्र

बता दे की हिन्दू धर्म के अनुसार काले मोतियों वाले मंगलसूत्र का रिवाज बहुत पुराना है और इससे कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। ऐसी स्थितियों में, ज्यादातर महिलाएं अभी भी मंगलसूत्र को पसंद करती हैं जिसमें धागे पर काले मोतियों की माला के साथ सोने के पेंडेंट लगे होते हैं। यह लुक में चार चाँद लगा देते है।
यह भी पढ़े: दुल्हन के लुक को स्पेशल बनाएगी ये एक्सपेंसिव नथ डिजाइन, सुंदरता में जड़ देगी चाँद-तारे, देखे
ट्रेंडी लुक मंगलसूत्र
लेकिन अब बेहद ट्रेंडी लुक (trendy look) वाला मंगलसूत्र भी आने लगा है। अगर आप ब्लैक पर्ल बीड्स वाला मंगलसूत्र कैरी कर रही हैं तो इसमें आपको लाइट वेट पेंडेंट और हैवी वेट पेंडेंट डिजाइन मिल जाएंगे। जो आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चाँद लगा देगा।