शबाना आजमी (Shabana Azmi) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। लिहाजा बोनी कपूर ने उन्हें जावेद अख्तर से दूर रहने की सलाह दी है।
मुम्बई। कोरोना वायरस की तीसरी लहर लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। तीसरी लहर से बॉलीवुड के अब तक कई सितारे संक्रमित हो चुके हैं। अब शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी कोनोरा वायरस से संक्रमित हो गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने बीते दिनों सोशल मीडिया में एक पोस्ट करके दी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो शबाना ने लिखा कि बीते दिनों मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

लिहाजा मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बीते कुछ दिनों पहले जो लोग मेरे संपर्क में आए थे वह सभी अपनी जांच करा लें। शबाना (Shabana Azmi) के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। साथ ही उन्हें जावेद साहब से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। शबाना की की पोस्ट में एकता कपूर ने लिखा गेट वेल सून, दिव्या दत्ता ने लिखा कि गेट वेल सून शबाना जी। तो वहीं बोनी कपूर ने लिखा कि हे भगवान। कृपया जावेद साहब से दूर रहें।
बताते चले कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) बॉलीवुड के महशूर गीतकार, पटकथा लेखक जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं। जावेद साहब की पहली पत्नी हनी ईरानी है। जिनके दो बच्चे फरहान अख्तर, जोया अख्तर हैं। तो वहीं कोरोना की बात करें तो तीसरी लहर से बॉलीवुड के कई सितारे इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिसमें जॉन अब्राहम, नोरा फतेही, करीना कपूर, लता मंगेशकर, प्रेम चोपड़ा, मृणाल ठाकुर जैसे दर्जनों फिल्मी सितारे शामिल हैं।