Pati patni hot jokes शादी की रात पति रोमाटिक अंदाज में नयी नवेली दुल्हन से पूछता है…इजाजत हो तो….जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Pati patni hot jokes शादी की रात पति रोमाटिक अंदाज में नयी नवेली दुल्हन से पूछता है…इजाजत हो तो….
शादी की रात पति रोमाटिक अंदाज में,
नयी नवेली दुल्हन से पूछता है…
पति- इजाजत हो तो
में कुछ कर.?
नयी नवेली दुल्हन शर्माते हुए- जी,
मैंने तो आजतक.गैरों को मना नहीं किया….
आप तो फिर भी मेरे अपने हैं….!
पति अब तक कोमा में है….!!

यह भी पढ़े : – Bhabhi ji jokes : भाभी जी – भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?ठेलेवाला- हां भाभी, भाभी जी- मैं कैसे मानूं…….
ई-नई शादी के बाद पत्नी के हाथ का खाना पति ने पहली बार खाया…
मिर्च अधिक तेज थी, फिर भी वह बात बिगाड़ना नहीं चाहता था।
पति – खाना बहुत अच्छा बना है।
पत्नी – लेकिन, आप रो क्यों रहे हैं…?
पति – खुशी के कारण…!पत्नी – और दूं…?
पति – नहीं, मैं ज्यादा खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा…!

शादीशुदा मर्द कि पहचान
Office जाते हुए उसके हाथ में
Tiffin और लौटते हुए हाथ में
सब्जी का थैला।
यही उसका सिंदूर और मंगल सूत्र है

यह भी पढ़े : – jija saali jokes : जीजा- अच्छा साली साहेबा ये बताओ कि रात और सुहागरात में क्या अंतर….पड़े जीजा साली के रोमांटिक चुटकुले
पार्क के सूचनापट पर एक सुविचार लिखा था…
“पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है,
उसके नाम पर एक पेड़ लगायें!”
बात दिल को लग गई…
गर्लफ्रेंड्स की गिनती की और आखिर मे 5 एकड़…
ज़मीन लेकर गन्ना बो डाला.!!

एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था
ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण…
पप्पू एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया…!
आदमी झुंझला कर बोला- हा..हा. मेरे सर पर आकर बैठ जा.!
पप्पू- नहीं, अंकल मैं यही ठीक हूँ, वहां से फिसलने का डर है.!!

पप्पू आधा किलो जलेबी खाके
बिना पैसे दिए जाने लगा,
दुकानदार – ओ भाई पैसे?
पप्पू – नहीं है!
दुकानदार ने उसे अच्छे से कूट दिया…
वो उठकर कपड़े झाड़ते हुए बोला –
भैया इसी भाव में
एक किलो और तौल दो।