Drumstick Farming: सेहत के साथ दौलत का भी Jackpot है इस पेड़ की खेती, एक बार लगाने पर सालो-साल देगा उत्पादन। आजकल लोग अपने सेहत पर विशेषकर ध्यान दे रहे है। जिसके चलते देश में ऑर्गेनिक खेती करने का क्रेज काफी बढ़ गया है। अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है. तो आपके लिए सहजन की खेती सबसे बढ़िया और अच्छा ऑप्शन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें कई सारे औषधीय गुण मौजूद हैं और दूसरा इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. आज हम आपको सहजन की खेती के बारे में बता रहे हैं. इस खेती को शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है। आइये जानते है इसके बारे मे ….
कम लागत में तैयार होने वाली फसल है सहजन

आपको बता दे की सहजन की खेती करने के लिए आपको अधिक जमीन की जरुरत नहीं होती है आप इसकी खेती एक एकड़ भूमि पर भी आसानी से कर सकते है. इसकी खेती शुरू करने के लगभग 10 महीने बाद एक एकड़ में किसान एक लाख रुपये कमा सकते हैं. सहजन एक औषधीय पौधा है. कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद यह लम्बे समय तक फल देता है।
मार्केट में काफी डिमांड होती है
आपको बता दे की सहजन एक औषधी पौधा भी है. दरसल अब तो इसकी खेती के साथ ही इसकी मार्केटिंग और निर्यात करना भी काफी आसान हो गया है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सही तरीके से उगाई गई मेडिशनल क्रॉप की काफी डिमांड रहती है. सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) भी कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है. यह सेहत से भरपूर एक उत्तम सब्जी मानी जाती है।
कम पानी में भी की जा सकती है सहजन की खेती
आपको बता दे की सहजन की खेती में पानी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती और इसका रख रखाव भी काफी कम करना पड़ता है. सहजन की खेती काफी आसान पड़ती है और आप इसकी खेती बड़े पैमाने नहीं करना चाहते तो अपनी सामान्य फसल के साथ भी इसकी खेती कर सकते हैं.और अच्छा लाभ कमा सकते है।
सेहत के साथ दौलत का भी Jackpot है इस पेड़ की खेती, एक बार लगाने पर सालो-साल देगा उत्पादन
सहजन की खेती के लिए तापमान

आपको बता दे की सहजन की खेती गर्म इलाकों में आसानी से फल फूल जाती है. इसको ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती. सर्द इलाकों में इसकी खेती अधिक फायदेमंद नहीं हो पाती, क्योंकि इसका फूल खिलने के लिए 25 से 30 डिग्री तापमान की जरूरत होती है. यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है. और बेहतर उत्पादन देता है।
बेहतर उत्पादन के लिए लगाए ये किस्मे
अगर आप भी सहजन की खेती से बेहतर उत्पादन और मुनाफा कमाना चाहते है तो इसकी खेती से पहले साल के बाद साल में दो बार उत्पादन होता है और आम तौर पर एक पेड़ 10 साल तक अच्छा उत्पादन देता है. इसी के साथ बेहतर उत्पादन के लिए इसकी प्रमुख किस्में हैं कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1 और पी.के.एम 2 एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लग सकते हैं. और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े: Business Idea: आपके जीवन में मिठास घोल देगा यह बिजनेस, सरकार भी दे रही 85% सब्सिडी, जाने पूरी डिटेल
एक एकड़ में आएगा इतना खर्चा

आपको बता दे की अगर आप एक एकड़ में सहजन की खेती करते है तो इसमें आपको लगभग 50 से 60 हजार रुपये का खर्चा करना होगा. जानकारी के लिए बता दे की आप सहजन की सिर्फ पत्तियां बेचकर आप सालाना 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं सहजन का उत्पादन करने पर आप सालना 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. और अपनी आय को बढ़ा सकते है।