Second Hand Hyundai Creta:Hyundai की ये काली चिड़िया मिल रही है मात्र 8 लाख रुपये में ,जानिये क्या है पूरा प्लान बात की जाए हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की तो क्रेटा एक पॉपुलर एसयूवी है.जो की यह हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. भारत में हुंडई की कुल बिक्री में क्रेटा की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. बात की जाए हौंडा की सेल की तो ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है जो की अपनी शानदार सेलिंग से मार्केट में भौकाल मचा रही है और नई क्रेटा की बात की जाए तो ये नई कार की कीमत की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.20 लाख रुपये तक जाती है. नई हुंडई क्रेटा पर कुछ महीनों का वेटिंग पीरियड भी मिल सकता है. लेकिन, अगर आपको तुरंत डिलीवरी चाहिए तो आप पुरानी क्रेटा खरीदने के बारे में भी विचार कर सकते हैं. हमने कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारों को कार्स 24 की वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.
Hyundai की ये काली चिड़िया मिल रही है मात्र 8 लाख रुपये में ,जानिये क्या है पूरा प्लान
यहां लिस्टेड 2017 Hyundai Creta E PLUS 1.6 PETROL Manual के लिए 7.99 लाख रुपये की डिमांड है. यह कार 47,556 KM चली हुई है और अभी फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-10 से शुरू है. कार बिक्री के लिए नोएडा के सेक्टर-18 में खड़ी है.

यह भी पढ़े : – Pati patni jokes : पति पत्नी से बेगम इस महीने की सैलरी नहीं मिली….पैसे के बदले में 100 Kiss भेज रहा हूं….
यहां लिस्टेड 2016 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL Manual के लिए 7.91 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह कार 45,050 KM चली हुई है और सेकंड ओनर है. इसका नंबर DL-8C से शुरू है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा के सेक्टर-18 में खड़ी है.

यहां लिस्टेड 2017 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL Manual के लिए 8.06 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार 1,05,384 KM चली हुई है. यह भी सेकंड ओनर कार है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL-1C से शुरू है. यह नोएडा के सेक्टर-75 में खड़ी है.
यह भी पढ़ें : – हॉटनेस से लबा लब भरी है अक्षय कुमार की साली, गदराया बदन देख सलमान खान भी भरने लगते है आहे, देखे अक्षय की साली का बोल्ड अवतार

यहां लिस्टेड एक अन्य 2017 Hyundai Creta E PLUS 1.6 PETROL Manual के लिए 7.84 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं. यह सेकंड ओनर कार कुल 22,591 KM चली हुई है. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR-51 से शुरू है. यह बिक्री के लिए दिल्ली के रोहिणी में खड़ी है.
