Desi Jugaad: स्कूटर के ये जुगाड़ से चाचा ने दर्जनों ईंट छत पर चढ़ायी , देखे ये अनोखा देसी जुगाड़ जैसा की आप जानते है की घर बनाने के काम कितने कठिन और मुश्किल होते है खाश कर तब जब आधा घर बन जाए और छत पर ईटा रेत पहुँचाना हो तब मजदूरों की जान निकल जाती है तो ऐसे में क्या ही करे मजदूरों की मदद से इस काम को समय भी काफी लग जाता है और काम में जान भी निकल जाती है तो इसी काम के आसान करने के लिए ये चाचा का देसी जुगाड़ आज हम आपको बतायेगे
Desi Jugaad: स्कूटर के ये जुगाड़ से चाचा ने दर्जनों ईंट छत पर चढ़ायी , देखे ये अनोखा देसी जुगाड़
देसी जुगाड़ भारतीयों की खासियत है। जी हां, जो काम बड़े-बड़े इंजीनियर नहीं कर पाते, उसे एक जुगाड़ू जैसे-तैसे कर ही डालता है! यह ऐसे-ऐसे आविष्कार कर डालते हैं कि उनका नाम सोचते-सोचते आदमी भी कंफ्यूजिया जाए। क्या आपने कभी बिना मजदुर की मेहनत के ईटा ऊपर पहुंचते देखि है अगर नहीं तो हम आपको आज बतायेगे की कैसे देसी जुगाड़ से इस सक्श ने घंटो का काम मिनटों में कर लिया आईये आखिर क्या जुगाड़ किआ और कैसे जुगाड़ किया कठिन काम आसान कर बन्दे ने ये काम इतनी आसानी से कर लिया

यह भी पढ़े : – देसी जुगाड़ : खेती किसानी करने वालो के लिए ये जुगाड़ है बेहद फायदेमन्द देखे वायरल देसी जुगाड़ का अविष्कार
स्कूटर को जुगाड़ से बनाया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Desi Jugaad: स्कूटर के ये जुगाड़ से चाचा ने दर्जनों ईंट छत पर चढ़ायी , देखे ये अनोखा देसी जुगाड़ एक शख्स ने पुराने बजाज स्कूटर का यूज करते हुए जुगाड़ू टेक्निक से इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदल दिया और उससे अब कई मंजिल ऊंचे इमारत पर ईंट पहुंचाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर एक चचा सिर्फ स्कूटर पर बैठकर एक्सीलेटर को घुमा रहे हैं और ईंट अपने-आप ही छत पर चढ़ जा रहा है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. बिना मेहनत किए ईंट को ऊपर पहुंचाने का तरीका अब कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाने लगा है, जहां पर ऊंची बिल्डिंग होती हैं. स्कूटर के इंजन से रस्सी को बांधा गया है और जैसे ही एक्सीलेटर घुमाया जाता है तो रस्सी से ईंट खींच ली जाती है.
देखे जुगाड़ का वायरल वीडियो
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad Video : भारत के ये देसी जुगाड़ देख बड़े बड़े इंजीनियर भी रह जायेगे दंग, देखे वायरल जुगाड़ वीडियो
Desi Jugaad: स्कूटर के ये जुगाड़ से चाचा ने दर्जनों ईंट छत पर चढ़ायी , देखे ये अनोखा देसी जुगाड़ यह वीडियो ट्विटर हैंडल @DhanValue से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बजाज वाले सोच भी नहीं सकते थे कि उनके स्कूटर को सड़क पर चलाने के अलावा ऐसे भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस क्लिप को अबतक 26 हजार से ज्यादा व्यूज, छह सौ से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा- बुलंद भारत की, बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज। वहीं अन्य ने लिखा कि जुगाड़ तो भारतीयों के खून में है। क्या आपका भी मानना है कि भारतीय सबसे बड़े जुगाड़ू हैं?