यदि आप एसबीआई (SBI) ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि हाल ही में एसबीआई ने एक शानदार तोहफा ग्राहकों को दे डाला हैं। जिससे करोड़ों उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
दरअसल नए साल में भारतीय स्टेट बैंक का तोहफा यह है कि बैंक द्वारा एफडी (FD) यानी कि फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने घोषणा की है। जिसकी दरें 15 जनवरी 2022 से लागू होगी। ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी 2 करोड़ रूपए से कम डिपॉजिट पर किया गया है।

बैंक ने यह ब्याज दरें 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया है। जिसमें 2.90 फीसदी से लेकर 5.40 फीसदी तक शामिल है। जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 5.5 फीसदी से लेकर 5.6 फीसदी है।
7-45 दिन 2.90% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 3.40%
46-179 दिन 3.90% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 4.40%
180-210 दिन 4.40% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 4.90%
211 दिन से 1 साल के कम 4.40% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 4.90%
1 साल 1 दिन से 2 साल के कम 5.00% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 5.60%
2 साल 1 दिन – 3 साल 5.10% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 5.60%
3 साल 1 दिन – 5 साल 5.30% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 5.80%
5 साल 1 दिन – 10 साल 5.40% सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 6.20%
बता दें कि इससे पहले प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने 2 करोड़ से कम डिपॉजिट पर नई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू कर चुका है। जो बैंक की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।
Keya karay comment jab lockdown hoa toa sirf yahea yaad rahta hai money kaisay aayagea jaiba mai
Abhi lockdown hai baad mai comment karaygay is koa karnay sai money aayea hai toa bataoa Subha sai shaam tak leakhtay rahaigay ok