Thursday, June 1, 2023
HomeNationalसातवें आसमान से नीचे गिरे सरसो तेल के दाम, 1 लीटर तेल...

सातवें आसमान से नीचे गिरे सरसो तेल के दाम, 1 लीटर तेल की कीमत जान ख़ुशी से झूमने लगोगे आप, जाने कितने कम हुए रेट

Sarso Oil Price: सातवें आसमान से नीचे गिरे सरसो तेल के दाम, 1 लीटर तेल की कीमत जान ख़ुशी से झूमने लगोगे आप, जाने कितने कम हुए रेट .बढते हुए खाने की के तेल की कीमतों पर लगी लगाम सरसों तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट बता दे की देश भर में घटी सरसो तेल की कीमत। वैसे भी आजकल शादी-विवाह का सीजन चलने से खुदरा बाजार में सरसों तेल की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन अब आम जनता को मिली बढ़ते हुए सरसो के तेल के दामों से राहत। आइये जानते है कितना कम हुआ भाव।

जाने उत्तरप्रदेश में कितना गिरा सरसो के तेल का भाव

अगर आप भी पुरे साल भर के लिए या फिर अपने घर पर होने वाले शादी के प्रोग्राम के लिए अगर सरसो का तेल खरीदेने का प्लान कर रह है। तो देर मत करो आज ही जाकर अपने घर ले आइये सरसो के तेल की केन। क्योकि अब सरसो का तेल हो गया है सस्ता। देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में सरसों तेल का भाव 152 से 160 रुपये प्रति लीटर में बिकता दिख रहा है, जिसकी आप खरीदारी कर सकते हैं। जानकारों के अनुसार, आपने अब जल्द ही सरसों तेल की खरीदारी नहीं की तो फिर जल्द ही बढ़ती हुयी महगाई का मुँह देखना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े:पेट्रोल सूंघते ही हवा से बातें करेगी आपकी Bike, बस करना पड़ेगा ये काम, दुगना होगा Mileage

लखनऊ ने 55 रुपये सस्ता बाइक रहा है सरसो का तेल

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में औंधे मुँह गिरे सरसो तेल के भाव अगर आप भी सरसों का तेल खरीदने के बारे में सोच रहे है तो फिर यह खबर आपके लिए बेहद खास है। यूपी की राजधानी लखनऊ में सरसों का तेल अपने हाई लेवल से लुढ़ककर 55 रुपये लीटर सस्ता बिक रहा है। यहां आप आराम से 155 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसो का तेल बड़ी ही आसानी के साथ खरीद सकते है।

सातवें आसमान से नीचे गिरे सरसो तेल के दाम, 1 लीटर तेल की कीमत जान ख़ुशी से झूमने लगोगे आप, जाने कितने कम हुए रेट

जिला सीतापुर में इतना कम हुआ सरसो तेल का भाव

आपको बता दे की इन दिनों उत्तरप्रदेश में सरसो के तेल का भाव में काफी नरमी देखने को मिली है। सीतापुर में भी सरसों का तेल की कीमते घटी है। जहां आप 154 रुपये लीटर के रेट से यह तेल खरीद सकते है। जिला बदायूं में सरसों तेल की ताजा कीमत 156 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। शाहजहांपुर में भी सरसों तेल बड़ा ही सस्ता बिक रहा है, जो खरीदारी का सुनहरा मौका है। आप जल्द ही यहां 153 रुपये लीटर के हिसाब से खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। सरसो तेल की घाटी हुयी कीमतों से आम जनता के चेहरे पर आयी खुशी की लहर।

यह भी पढ़े: हुस्न सुंदरी है जेठालाल की पत्नी गुलाबों, Hotnees में देती है बबिता जी को टक्कर, Photos देख लट्टू हो जाओगे आप

बेहद सस्ती हुए सरसो तेल के भाव

पश्चिमी यूपी के जिला सहारनपुर में सरसों का तेल की कीमतों में गिरावट देखि जा रही है। जहां आप मात्र 154 रुपये प्रति लीटर में तेल की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा जिला मुजफ्फरनगर में सरसों तेल बहुत ही सस्ते में बिक रहा है, जहां कुल 153 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसके अलावा जिला मेरठ और बागपत में भी सरसों का तेल बड़ा ही सस्ता में खरीदकर घर ला सकते हैं। सरसो के तेल में अचानक आयी इस बड़ी गिरावट को देख लोग खुशी खुशी कर रहे है खरीदी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group