Satna news : हॉस्टल भवन मरम्मत की राशि स्वीकृत करने मांगी थी रिश्वत
Satna news : रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज सहायक परियोजना समन्वयक अधिकारी को 20 हजार रूपए की घूंस लेते रंगे हाथ ट्रेप किया है। सहायक परियोजना समन्वयक अधिकारी ने हॉस्टल भवन की मरम्मत की राशि स्वीकृत करने के एवज में घूंस मांगी थी।
इस ट्रेपिंग मामले जानकारी देते हुए लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल धाकड़ ने बताया कि उमेश कुमार त्रिवेदी निवासी सतना ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी व्यवसाय विभाग बीएससी जनपद शिक्षा केन्द्र सोहावल सतना में हॉस्टल की मरम्मत कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने के एवज में सहायक परियोजना समन्वयक अधिकारी ने उनसे 20,000 रूपए की रिश्वत मांगी है। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की गई तो सही पाई गई। लिहाजा घूंस मांगने वाले अधिकारी पर शिकंजा कसने के लिए आज हमने एक टीम सतना भेजी। जहां कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सतना में 20 हजार रूपए की घूंस लेते हुए सहायक समन्वयक परियोजना अधिकारी को रंगे हाथ ट्रेप किया गया।
लोकायुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई राजेश पाठक डीएसपी के नेतृत्व में की गई। टीम में प्रमेन्द्र सिंह निरीक्षक, उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला, सुरेश साकेत, धर्मेन्द्र जायसवाल, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, मनोज मिश्रा सहित कुल 15 सदस्य शामिल रहे।
बताते चले कि लोकायुक्त टीम द्वारा लगातार रिश्वत मांगने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसा रहा है। बाजवूद इसके सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Also Read- Post office की इस स्कीम में प्रतिमाह 12,500 निवेश पर पाएं 41 लाख की मैच्योरिटी, जाने डीटेल्स
Also Read- इस शेयर ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न, पिछले एक साल में आया 200 फीसदी का उछाल