Sunday, September 17, 2023
HomeTeach & Gadgetसस्ते में iPhone खरीदने का शानदार मौका, क्योकि Apple बंद कर रहा...

सस्ते में iPhone खरीदने का शानदार मौका, क्योकि Apple बंद कर रहा ये मॉडल्स के फ़ोन इससे पहले ले जाइये घर

iPhones at cheap Price: सस्ते में iPhone खरीदने का शानदार मौका, क्योकि Apple बंद कर रहा ये मॉडल्स के फ़ोन  Apple की तरफ से iPhone 15 लॉन्च की तैयारियां जारी हैं। हालांकि जैसा कि मालूम है कि ऐपल अपने तीन साल पुराने iPhone को बंद करता रहा है। ऐसे में अब जब नया आईफोन आने वाला है तो माना जा रहा है कि कंपनी iPhone 12 को बंद कर सकती है। अगर आप एप्पल फोन खरीदना चाहते हैं तो अभी iPhone 12 आपको सस्ते दाम में मिल सकता है। 

यह भी पढ़े- लाजवाब खूबियों के साथ मार्केट में जलवा बिखेर रहा Oppo का 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी  

ऐसे में अगर आप iPhone 12 खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बेस्ट मौका है, क्योंकि iPhone 12 को Apple Store पर बंद कर दिया गया है। लेकिन इसे ऐपल के ऑफिशियल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता हैं, सितंबर में iPhone 15 की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी कुछ मॉडल्स के प्राइस में भी कटौती कर सकती है। जिन आईफोन्स के प्राइस में गिरावट आ सकती है उनमें iPhone 13 और iPhone 14 शामिल हैं। iPhone 12 खरीदने के लिए यह बेस्ट टाइम है।

अब इन फ़ोन्स की हो रही बिक्री

Apple ने पहले ही iPhone 12 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हालांकि अभी भी यह कुछ रिटेल स्टोर और रिफर्बिस्ड स्टोर पर उपलब्ध है। मौजूदा वक्त में ऐपल की तरफ से iPhone SE 2022, iPhone 12, iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone Pro और iPhone Pro Max की बिक्री ऐपल स्टोर से हो रही है। Apple ने iPhone 14 मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग नहीं कर रही है। वही iPhone 12 मिनी और iPhone 13 मिनी भी बहुत असर नहीं डाल सका  है। क्योंकि Apple पिछले कुछ सालों से एक साल पुराने Pro और Pro Max को बंद कर रहा है। इसके साथ ही iPhone 13 मिनी और iPhone 14 Plus को भी बंद किया जा सकता है


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group