Friday, September 15, 2023
HomeAgricultureसरकार की अनुमति से करे इस विशेष पक्षी का पालन, और बन...

सरकार की अनुमति से करे इस विशेष पक्षी का पालन, और बन जाये रोडपति से लखपति

सरकार की अनुमति से करे इस विशेष पक्षी का पालन, और बन जाये रोडपति से लखपति आपने आज तक कई प्रकार की पक्षियों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस पक्षी की बात कर रहे हैं, उसे कोई भी ऐसे ही नहीं पाल सकता. इसके लिए सरकार से विशेष अनुमति लेनी पड़ती है. लेकिन अगर आपको इस पक्षी को पालने का लाइसेंस मिल गया तो आप कुछ महीनों में ही मालामाल हो जाएंगे. दरअसल, इस पक्षी की डिमांड पूरे साल रहती है और बाजार में ये बेहद कम उपलब्ध है. ऐसे में इसके पालन में किसानों को बंपर मुनाफा होता है.

जाने इस पक्षी के बारे में

आपको भी जानकर हैरानी होगी की ये ऐसी कोनसी पक्षी है. हम बात कर रहे है तीतर पालने की इसके लिए सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है और बाजार में भी इनकी अच्छी कीमत मिलती है. तीतर एक ऐसा पक्षी है जो विलुप्त होने के कगार पर है, इसलिए सरकार ने इसके शिकार पर पाबंदी लगा दी है मगर आप अगर चाहें तो इसका लाइसेंस लेकर आप तीतर पालन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- किसानो के लिए वरदान बन रही Nano DAP की छोटू बोतल, कम कीमत में ज्यादा का मुनाफा

सालाना लाखों का मुनाफा

आपको बता दे की इसकी डिमांड भारत समेत खाड़ी देशों में बहुत ज्यादा होती है और इसके पालन के लिए भी ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं होती है। अगर आप तीतर पालन करना चाहते हैं तो आप सिर्फ कुछ हजार रुपये लगाकर इसका पालन कर सकते हैं। तीतर का औसत वजन 300 ग्राम के आसपास होता है. एक तीतर पक्षी को बाजार में 300 से 500 रुपये तक आराम से बेच सकते हैं. एक साल में एक तीतर पक्षी  लगभग 300 अंडे देती है. लिहाजा एक दर्जन तीतर पालकर साल में 3600 से ज्यादा अंडे बेच सकते हैं. इस तरह से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

यह भी पढ़े- नई तकनीक से बिना मिट्टी के हवा में उगेगा आलू, कम मेहनत से ज्यादा का मुनाफा, जाने तकनीक

ज्यादा डिमांड जाने

क्यू है इसकी ज्यादा डिमांड जाने, तीतर के अंदर कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें कॉर्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा और मिनिरल प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है. ग्रामीण इलाकों में किसान अब मुर्गी के साथ-साथ तीतर पालन का भी कारोबार कर रहे हैं और जम कर मुनाफा कमा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group