saree collection new model : तृषा कृष्णन जैसी स्टाइलिश साड़ी पहनेगी तो मिलेगा क्लासी लुक!
saree collection new model : ट्रेडिशनल वियर का ट्रेंड कभी समाप्त नहीं होता है। किसी भी खास ओकेजन जैसे शादी व पार्टी में साड़ी पहनना पसंद किया जाता है। यदि आप भी क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो आप अभिनेत्री तृषा कृष्णन के लुक को कॉपी करके क्लासी लुक पा सकती हैं।
saree collection new model : आपको बताते चले कि इन दिनों साउथ सिनेमा की अभिनेत्री तृषा कृष्णन के स्टाइलिश साड़ी लुक को लोगों द्वारा पंसद किया जा रहा है। यदि आप भी इनकी तरह साड़ी का कलेक्शन रखना चाहती हैं। इन साड़ियों को कैरी करना चाहती हैं तो स्टोरी में अंत तक बने रहे। क्योंकि हम आपको अभिनेत्री के कुछ साड़ी कलेक्शन से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं।

सिल्क साड़ी
saree collection new model : तस्वीर में आपको अभिनेत्री तृषा कृष्णन सिल्क साड़ी में नजर आ रही है। ऐसी ही मिलती-जुलती साड़ी आप 1000 से लेकर 2500 तक में खरीद सकती है। यह सिल्क साड़ी आपको बेहद क्लासी लुक देने का काम करेगी। ऐसी साड़ी को आप मैरून कलर के ज्लेवरी के साथ पहन सकती हैं।

बार्डर वर्क साड़ी
saree collection new model : तस्वीर में बार्डर वर्क साड़ी पहने अभिनेत्री नजर आ रही हैं। रिपोर्ट की माने तो इस साड़ी को डिजाइनर सावन गांधी द्वारा तैयार किया गया है। ऐसी ही कलर की मिलती-जुलती साड़ी आप बाजार से 1000 से 1500 रूपए में खरीद सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

ऑफ व्हाइट साड़ी
saree collection new model : यदि आप मार्डन व एथनिक कॉम्बिनेशन को पसंद करती हैं। तो ऐसी साड़ी को अपने वार्डरॉब का हिस्सा बना सकती है। ठीक ऐसी ही साड़ी आपको बाजार में 2 से 3 हजार रूपए में मिल सकती है। कढाई वर्क वाली यह साड़ी आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करेगी।