Sara Ali Khan इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का प्रमोशन करने वह हर जगह पहुंच रही है। ऐसे में वह अपनी शादी पर किन स्टार को बुलाना चाहती है इसका खुलासा किया।
मुम्बई। सारा अली खान जल्द ही अतरंगी फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म में सारा (sara Ali Khan) के अलावा साउथ एक्टर धनुष व अक्षय कुमार नजर आएंगे। फिल्म का टीजर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया गया था। अब फिल्म 24 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में सारा सहित फिल्म के सभी स्टार प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर रही हैं। कॉफी विथ करण चैट शो में पहुंची सारा ने खुद की शादी को लेकर खुलासा किया। सारा ने कहा कि वह अपने स्वयंवर पर बॉलीवुड सहित साउथ के सितारों को बुलाना चाहती हैं।
इन सितारों का लिया नाम
सारा (sara Ali Khan) अपने स्वयंवर में जिन सितारों को बुलाना चाहती है। उसमें विक्की कौशल, रणवीर सिंह, वरूण धवन व साउथ के दिग्गज स्टार विजय देवरकोंडा शामिल है। सारा का यह जवाब सुनकर करण कहते है कि उम्मीद करते हैं कि इन सभी की पत्नियां यह एपिसोड देख रही होगी। तो सारा कहती है कि इनके पति भी साथ में यह शो देख रहे होंगे।
द कपिल शर्मा शो पहुंचे सितारे
बीते दिनों सारा अली खान (sara Ali Khan) , अक्षय कुमार व आनंद एल राय द कपिल शर्मा शो फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जहां कपिल के साथ सभी सितारों ने जमकर मस्ती की। अक्षय ने इस दौरान कई जादू भी ऑडियंस को दिखाएं। जिसे देख सभी हैरान रह गए।
बता दें कि 24 दिसम्बर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म अतरंगी रे रिलीज होने जा रही है।