सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस हैं। वह बिंदास लाइफ जीना पसंद करती हैं। सारा कई बार अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर करके सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया गया है। सारा ने बताया कि आखिर वह किस तरह के लड़के के साथ शादी करना चाहेंगी।
मां के बेहद करीब है सारा
सारा (Sara Ali Khan) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह मां के बेहद करीब हैं। शादी जैसा डिसीजन उनके लिए काफी बड़ा है। लिहाजा वह सोच-समझकर इस फैसले को लेना चाहेंगी। रिपोर्ट की माने तो सारा ने हाल ही में दावा किया है कि वह ऐसे लड़के संग शादी करना चाहेंगी जो मां के साथ रहने को तैयार रहे।
मां से दूर होने की औकात नहीं
सारा (Sara Ali Khan) ई टाम्इस को दिए इंटरव्यू में बताती है कि मेरी मां से दूर होने की औकात नहीं। क्योंकि कही भी चले जाओ, शाम को तो वहीं घर जाना है रोज। सारा बताती है कि मैं किसी भी इंटरव्यू में जब जाती हूं तो मां के हिसाब से भी चूड़ियां व कपड़े पहनती हूं।
मां से नहीं हो सकती दूर
सारा (Sara Ali Khan) से जब भविष्य में मां से दूर रहने को लेकर सवाल किया गया तो वह कहती है ऐसा कभी नहीं हो सकता है। वह मां से दूर नहीं हो सकती हैं। मां उनके लिए सबकुछ हैं। शादी को लेकर कहती है कि सारा मैं ऐसे शख्स के साथ शादी करूंगी जो मेरे व मां के साथ रह सके। सारा कहती है कि मां मेरी लाइफ की तीसरी आंख हैं। उनके बिना सब अधूरा है।