Santa jokes: संता – साहब जब मैं अपनी पत्नी को kiss करता हूँ, तो उसकी मुँह……पढ़े चट पटे चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Santa jokes: संता – साहब जब मैं अपनी पत्नी को kiss करता हूँ, तो उसकी मुँह……पढ़े चट पटे चुटकुले
संता – साहब जब मैं अपनी पत्नी को kiss करता हूँ,
तो उसकी मुँह से बदबू आती है।
डॉक्टर – कमाल की बात है।
संता – इसमें क्या कमाल की बात है ?
डॉक्टर – जब मैंने kiss किया था, तब तो लिपस्टिक की खुशबु आ रही थी।

यह भी पढ़े : – Baap beta jokes : बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी , ये चुटकुले पढ़ते ही नहीं रुकेंगे आपकी हसी के ठहाके….
संता- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
बंता- क्यों तुम नहीं जानते?
संता- पता नहीं, तुम बताओ?
बंता- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।

संता ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।

यह भी पढ़े : – jija saali साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे…… क्या कर रहे हो आप? पड़े मजेदार जीजा साली के प्यार भरे चुटकुले
पप्पू की छत टपक रखी थी ठीक डाइनिंग टेबल के ऊपर।
प्लम्बर ने पूछा- आपको कब पता चला कि छत टपक रही है?
शराबी- जब कल रात को मेरा पैग 3 घंटे तक खत्म नहीं हुआ।

रानी अपनी सहेली बानी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी- हां, 5 हजार रुपये की है।
रानी- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
रानी- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।