Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTDesi Jokes: संता के ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगा आपके हसी...

Desi Jokes: संता के ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगा आपके हसी का पिटारा

Desi Jokes: संता के ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगा आपके हसी का पिटारा जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं रोज की तरह आज भी हंसने हंसाने का सिलसिला…

Desi Jokes: संता के ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगा आपके हसी का पिटारा

संता किसी बीयर बार में गया। 
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!

यह भी पढ़े : – Wedding Makeup Tips : भैया की शादी में दुल्हन की बहनो को देना है खूबसूरती में मात तो देखे ये मेकअप टिप्स, 4 बार पलट कर देखेगा हर कोई

संता- साहब, ब्रेक फेल हो गया है,
गाड़ी रूक ही नहीं रही है…!

क्या करूं…?

बंता- पहले तू मीटर बंद कर दे…विज्ञापन

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए? 
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी। 

संता- मेरी लॉटरी लग जाए तो क्या करोगी?
पत्नी- आधा पैसा लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी।
संता- 100 रुपये की लगी है, ये ले 50 और निकल जा..

यह भी पढ़े : – Jokes Hindi: लूलू शराबी का ये टमाटर वाला मजेदार चुटकुला पड़ते ही नहीं रुकेगी हंसी

संता- इस आईने की गारंटी क्या है? 
बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी।
संता- वाह! फिर तो ये ही पैक कर दो!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group