Santa-Banta jokes : संता ने बंता से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं……जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Santa-Banta jokes : संता ने बंता से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं……
संता ने बंता से कहा- मैं अमेरिका जाने की सोच रहा हूं।
बंता- बहुत बढ़िया। भला कितना खर्च हो जाएगा?
संता- एक पैसा भी नहीं। भला सोचने में पैसा कहां खर्च होता है।

यह भी पढ़े : – Pati patni : पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब…..पढ़े मजेदार जोक्स
गोलू नाई की दुकान पर बाल कटवा रहा था,
इतने में ही एक बहुत ही सुंदर लड़की दुकान में आई
गोलू बोला- नमस्ते जी, आप बहुत सुंदर हैं।
लड़की- शुक्रिया!
गोलू- क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैं?
लड़की- जी नहीं, मैं शादीशुदा हूं।
गोलू- पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूं…!
लड़की- आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैं..!
नाई ने चोलू को कर दिया गंजा!

तेज बारिश में आधी रात को संता पिज्जा लेने गया।
दुकानदार- आप शादीशुदा हो?
संता गुस्से में बोला- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी?

यह भी पढ़े : – Jethalal Dayaben Jokes : रामकथा में अचानक माइक पर एनाउंसमेंट हुई-‘हेलो जेठालाल जी जहां कहीं भी हो, तुरंत….
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था। भाई कुछ अलग कर,
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है।

पापा- बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं।
सोनू- तो इसमें क्या है, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है।