Santa Banta Jokes: संता– परसों मेरी बीवी कुएं में… बहुत चोट….बहुत चिल्ला.. बंता डॉक्टर –अब कैसी है? बंता का जवाब पड़ रोक नहीं पाओगे हसी जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Santa Banta Jokes: संता– परसों मेरी बीवी कुएं में… बहुत चोट….बहुत चिल्ला.. बंता डॉक्टर –अब कैसी है? बंता का जवाब पड़ रोक नहीं पाओगे हसी
संता – परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई थी, बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी।
बंता – अब कैसी है?
संता – अब ठीक है, कल से कुएं से आवाज नी आई।
🤭🤭🤭

यह भी पढ़े : – Viral Jokes: जेठालाल और दया के मजेदार चुटकुले पड़ नहीं रुकेंगे आपके हसी के ठहाके
डॉक्टर – कहिए कैसे आना हुआ।
संता – डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर – शराब पीते हो?
संता – हां हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना।🤣🤣😝

संता बंता को गुस्से में बोल रहा था।😡😠
संता – यार, जब मैंने तुझे खत ✍️✍️ लिखा कि मेरी शादी में जरूर आना। तो तुम आए क्यों नहीं?
बंता – ओह यार, मुझे तुम्हारा खत मिला ही नहीं।😚😚
संता – मैंने लिखा तो था, कि खत मिले चाहे ना मिले तुम मेरी शादी में जरूर आना।
😂😂😂😂

संता और बंता जंगल में, सामने आया 🦁शेर।
बंता ने शेर की आंखों में मिट्टी फेंक दी,
और भागने लगा, और संता को भी भागने को कहा।
संता – मैं क्यों भागु मिट्टी तो तुने फेंकि है।
🤣🤣🤣🤣

संता – अरे ये तेरे हाथ पैर कैसे टूट गए?🤔🤔
बंता – कुछ नहीं यार, पड़ोस में जो चाइनीज रहता है उसकी बिवी मर गई..
पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी।🎎
संता – तो?
बंता – तो क्या, वो रो रहा था मैने कहा दुखी मत हो.
बीवी एक साल तो रही, वरना चाइनीज का माल इतना कहां चलता है..

संता 🚲 साईकिल ले कर कहीं भागा जा रहा था।
तभी किसी ने कहा अरे संता भाई ☕चाय तो पीते चलो।
संता – अगर इतना ही टाइम होता तो साइकिल पर नहीं बैठ जाता।
😅😅😅

संता – कल रात हमारे पड़ोसी को पता नही क्या हुआ आधी रात को आकार मेरा🚪दरवजा पीटने लगा…।
बंता – तो तूने क्या किया?
संता – मैने क्या करना था, मैं भी मस्ती में तबला बजाता रहा।
😂😂😂😂
