Santa Banta Jokes: संता बंता के ये मजेदार चुटकुले पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट

0
64

Santa Banta Jokes: संता बंता के ये मजेदार चुटकुले पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Santa Banta Jokes: संता बंता के ये मजेदार चुटकुले पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट

संता बंता 🚆 ट्रेन के पीछे भाग रहे थे।

जब संता चढ़ा तो लोगों ने कहा “welldone”

संता – खाक Welldon जाना तो उसे था, मैं तो छोड़ने आया था।

😂😂😂😂

यह भी पढ़े : – Santa Banta Jokes: संता– परसों मेरी बीवी कुएं में… बहुत चोट….बहुत चिल्ला.. बंता डॉक्टर –अब कैसी है? बंता का जवाब पड़ रोक नहीं पाओगे हसी

बैंक मैनेजर – 💸पैसा खत्म हो गया है, कल आना।

संता – लेकिन मुझे मेरा पैसा अभी चाहिए।

बैंक मैनेजर – देखिए गुस्सा मत होइए कृपया शांति 😇 से बात करें।

संता – हां-हां बुलाओ शांति को मैं अभी बात करता हूं।

😂😂😂

संता का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था।🛌🛌

संता – उठ बे..

बेटा – क्या हुआ?😩😩

संता – स्कूल क्यों नहीं गया?

बेटा – तुमने ही तो कहा था, एक ही जगह बार बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है।

संता बेहोश।🤣🤣

यह भी पढ़े : – Bride Viral Video: चलती कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना दुल्हन को पड़ा महंगा, देखे वायरल वीडियो

संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी।🤕🤕

बंता – क्या हुआ भाई?

संता – मैने बदमाशी का काम शुरू कर दिया था।

बंता – तो?

संता – मैने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दे।

उसने देसी 🔫कट्टा निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया।

🤣🤣🤣🤣

टीचर संता से मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना।

टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है।

संता – फटाफट।

टीचर अभी तक संता को पीट रहा है।🥊🥊

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here