Santa Banta Jokes: बैक मैनेजर–पैसा खत्म हो गया है, कल आना संता….ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगे आपके हसी के पिटारे जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Santa Banta Jokes: बैक मैनेजर–पैसा खत्म हो गया है, कल आना संता….ये मजेदार चुटकुले पड़ खुल जायेगे आपके हसी के पिटारे
बैक मैनेजर – 💸पैसा खत्म हो गया है, कल आना।
संता – लेकिन मुझे मेरा पैसा अभी चाहिए।
बैंक मैनेजर – देखिए गुस्सा मत होइए कृपया शांति 😇 से बात करें।
संता – हां-हां बुलाओ शांति को मैं अभी बात करता हूं।
😂😂😂

यह भी पढ़े : – Santa Banta Jokes: संता बंता के ये मजेदार चुटकुले पड़ हस-हस के हो जाओगे लोट-पोट
संता का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था।🛌🛌
संता – उठ बे..
बेटा – क्या हुआ?😩😩
संता – स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा – तुमने ही तो कहा था, एक ही जगह बार बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है।
संता बेहोश।🤣🤣

संता के हाथ पैर पे पट्टी बंधी हुई थी।🤕🤕
बंता – क्या हुआ भाई?
संता – मैने बदमाशी का काम शुरू कर दिया था।
बंता – तो?
संता – मैने एक आदमी से कहा जो कुछ भी है बाहर निकाल दे।
उसने देसी 🔫कट्टा निकाल कर मेरी कनपट्टी पे रख दिया।
🤣🤣🤣🤣

यह भी पढ़े : – Mirzapur के कालीन भैया की बेटी है बला सी खूबसूरत, आशी की बोल्डनेस देख गुड्डू भैया भी हो जाते है मदहोश
टीचर संता से मैं जो भी पूछूं उसका जवाब फटाफट देना।
टीचर – बताओ भारत की राजधानी क्या है।
संता – फटाफट।
टीचर अभी तक संता को पीट रहा है।🥊🥊
😂😂😂

संता – यार मैं घर वालों से बहुत परेशान हूं।😱
बंता- क्यों?🤔
संता – अरे मेरे घर वालों को 🕑घड़ी में टाइम देखना तक नहीं आता।
बंता- मतलब?
संता – सुबह-सुबह मुझे जल्दी उठाते है और कहते हैं -“उठ जा देख कितना टाइम हो गया”।
🤣🤣🤣

संता बंता की CID में नौकरी लग गई और एक केस मिला।
बंता – संता, लाश के पास एक 🖊️पेन मिला है।
संता – बस सुलझ गया केस, अब बस हमें ये ढूंढना है की इस शहर में कौन कौन पेन इस्तेमाल करता है।
😜😜😂😂