Santa banta jokes संता बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख …. पढ़े मजेदार चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Santa banta jokes संता बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख …. पढ़े मजेदार चुटकुले
संता बर्फ़ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख रहा था।
बंता: क्या देख रहे हो?
संता: देख रहा हूँ कि यह लीक कहाँ से हो रहा है !

संता :- भीगा सा लगता है आलम मुझे,
भीगी सी लगती है सुबह मुझे,
भीगा लग रहा है सारा जहां मुझे!!
बंता :- उठ साले, बिस्तर पर सु-सु कर दिया है तूने।
यह भी पढ़े : – Hindi Jokes: सास-बहु के ये मजेदार चुटकुले पड़ आप हो जाओगे लोट-पॉट

संता के सिर पर इंटरनेट का भूत इस कदर सवार है कि…
मेडिकल वाले से 500mg की गोली न मांगकर 500MB की गोली मांग रहा था।

संता एग्ज़ाम देने गया तो अपने साथ प्लंबर को भी ले गया।
क्यों?………..
क्योंकि उसे खबर मिली थी कि पेपर लीक हो गया है!
यह भी पढ़े : – Funny Jokes : चीन को क्रीकेट क्यों नहीं खिलाते ? मजेदार चुटकुले पड़े

मेले में घोषणा हुई:
एक बच्चा मिला है, ‘जिन’ का है, आकर ले जाएँ।
संता भीड़ से चिल्लाता हुआ आया, “मुझे भी दिखाओ, जिन का बच्चा कैसा होता है!

संता ने एक लड़की से पूछा.. ?
संता- तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो..?
लड़की- मेरे डैड चाइनीज थे..
संता- वे कहां हैं..
लड़की- मर गए..
संता- ओहो! आखिर चाइना का माल था, चलता भी कितना..