Friday, September 29, 2023
HomeDesi Jugaadसनसनाती गर्मी में इस शख्स ने 10 रुपये में कूलर को ही...

सनसनाती गर्मी में इस शख्स ने 10 रुपये में कूलर को ही बना डाला AC, देखे देसी जुगाड़

DESI JUGAAD: सनसनाती गर्मी में इस शख्स ने 10 रुपये में कूलर को ही बना डाला AC, देखे देसी जुगाड़ कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है. जरूरत इंसान से कब क्या करवा दे कह नहीं सकते. भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां लोग झन्ना देने वाली धूप और लू से परेशान हैं. वहीं इस गर्मी में भी सर्दी का आनंद लेने के लिए एक शख्स ऐसा तिकड़म भिड़ाया है, जिसे देखकर आप भी शख्स के इस देसी जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स ने मात्र 10 रुपए खर्च कर के पुराने कूलर से एसी की हवा निकाल दी. इस वीडियो को देखकर लोग जहां हैरत में हैं, वहीं कुछ यूजर्स गर्मी में राहत दिलाने वाले इस कमाल के वीडियो को देख शख्स के टैलेंट के मुरीद हो रहे हैं.

यह भी पढ़े- तमन्ना भाटिया की नई वेबसीरीज में है, बोल्डनेस की भरमार, सीन देखकर आपका भी छूट जायेगा पसीना देखिये, Trailer

गर्मी में ले सर्दी का अहसास

आपको भी पता है की दुनियाभर में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है, जो अपने जुगाड़ से कई बार लोगों को हैरत में डाल देते हैं. वीडियो में मात्र 10 रुपये से शख्स ने जो कारनामा कर दिखाया है, वो यकीनन काबिले तारीफ है. वहीं कुछ यूजर्स तो इस देसी जुगाड़ को ट्राई भी करना चाहते हैं और गर्मी से तपतपाते इस मौसम में एसी की हवा का आनंद लेना चाहते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स कुछ मटकों को तोड़कर उन्हें कूलर में डाल देता है. इसके बाद एक मटके में पाइप फिट कर कूलर में पानी भर देता है. आगे जो होता है वो आप खुद ही देख लीजिए.

इस देशी जुगाड़ का खूब वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दे सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसी साल 20 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘घर पर बना हुआ AC सिर्फ 10 रुपये में.’ 5 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स शख्स की हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group