Samsung F13 : इन दिनों ई-कॉमर्स साइटों में फेस्टिव सीजन सेल की धूम है। जहां स्मार्टफोन की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है।
फेस्टिव सीजन सेल इन दिनों ई-कॉमर्स साइटों पर जारी है। जिसमें स्मार्टफोन की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है। जहां 14 हजार वाला स्मार्टफोन सैमसुंग एफ13 (Samsung F13) आपको 8 हजार रूपए की कीमत में मिल जाएंगा। इस छूट से आपको पूरे 6000 रूपए की बचत होने वाली है। ऐसे में यदि आप भी नवरात्रि के मौके पर फोन को खरीदना चाहते हैं। तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और पूरे 6000 रूपए बचा सकते हैं।
Samsung F13 में भारी छूट
सैमसुंग एफ13 (Samsung F13) स्मार्टफोन की कीमत में इन दिनों भारी छूट मिल रही है। यह छूट ई-कॉमर्स साइट पर दी जा रही है। सैमसुंग एफ13 फोन की कीमत वैसे तो 14,999 रूपए है। लेकिन छूट के बाद इसकी कीमत 8,499 रूपए हो गई है। फोन के फीचर्स की बात करें तो 6000 एमएएच की बैटरी, 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले व 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
Also Read- Laptop या फोन जा रहे खरीदने तो थोड़ा करिए सब्र, 23 सितम्बर से मिलेगी 16 हजार की भारी छूट