सलमान खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। कभी वह प्रोफेसनल लाइफ को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर। ऐसे ही एक बार जमकर जमकर गुस्सा हुए थे जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की तस्वीर वायरल हो गई थी।
दरअसल यह बात उन दिनों की है जब सलमान खान का कैटरीना कैफ से ब्रेकअप हो गया था। इस दौरान कैटरीना अपने नए ब्वॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ वेकेशन इंज्वॉय करने इबिजा गई थी। जहां से उनकी व रणवीर की कुछ प्राईवेट तस्वीरें वायरल हो गई थी। तस्वीर कैटरीना एवं रणवीर कपूर की थी। जिसमें कैटरीना वाइट एण्ड रेड बिकनी में नजर आई थी। तो वहीं रणवीर ब्लू शार्ट्स में नजर आए थे।

इस पूरे मामले को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीन ने खुलकर बात की थी। कैटरीना कहती है कि मैं न तब उदास थी जब विपरीत परिस्थितियां थी। मैंने उस समय से काफी कुछ सीखा है। यह सब मेरी निजी जिंदगी है। जिसमें प्राइवेसी चाहिए। आगे कैटरीना ने मजाकिया लहजे में कहा कि आगे जब पैपराजी मेरी तस्वीर लेने आए तो मुझे बताकर लें, ताकि मैं सेमआउट पहन सकू। बता दें कि रणवीर एवं कैटरीना की इस तस्वीर पर सलमान खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने भड़कते हुए कहा था कि सबकी अपनी निजी जिदंगी होती हैं। उसे वायरल करना अच्छी बात नहीं है।
Also Read- कपिल शर्मा के झूठ का फूटा भाण्डा तो सरेआम मिला थप्पड़, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल