सलमान खान (Salman Khan) वैसे तो सोशल मीडिया में बेहद कम एक्टिव रहते है। लेकिन समय-समय पर कुछ शानदार पोस्ट साझा करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। हाल ही में सलमान खान ने अक्षय कुमार का एक रोते हुए का वीडियो शेयर कर उन्हें पुराने दिनों की याद दिला दी। वीडियो को शेयर कर सलमान खान ने एक शानदार बात भी लिखी हैं।
दरअसल अक्षय का रोते हुए का वीडियो कॉफी पुराना है। जिसमें अक्षय को उनकी बहनों के साथ बिताए पलों को दिखाया जाता है। जिसे देखने के बाद अक्षय कुमार अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं। वह हाथ में कपड़ा लेकर रोते हुए दिखाई दिए थे। अब इस वीडियो को सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्ता स्टोरी पर पोस्ट किया है। जिस पर अक्षय कुमार ने भी अपना रिएक्शन दिया हैं। सलमान वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि मेरे सामने कुछ ऐसा आया, जिसे लगा कि मुझे शेयर करना चाहिए। भगवान आप पर सदैव अपना आर्शिवाद बनाए रखे अक्की। बेहद ही शानदार। इसे देखकर बड़ा शानदार लगा। आप हंसते रहे, मुस्कुराते रहे, फिट रहे और ऐसे काम करते रहे।
अक्षय ने भी दिया अपना रिएक्शन
सलमान खान (Salman Khan) द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर अक्षय ने भी अपना रिएक्शन दिया। अक्षय कुमार लिखते हैं कि आपके मैसेज में मैं भावुक हो गया सलमान। बड़ा अच्छा लगा। भगवान आप पर आर्शिवाद बनाए रखे। आप चमकते रहे। बताते चले कि सलमान खान एवं अक्षय कुमार एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की है। यह सितारे एक-दूसरे की फिल्मों को प्रमोट भी करते रहते हैं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ओह माय गॉड 2 है। इसके अलावा अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सेल्फी है। जिसमें इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा नजर आएंगी।