Sunday, June 4, 2023
HomeENTERTAINMENTSalman Khan का साया बन कर हमेशा साथ मौजूद रहते हैं शेरा,...

Salman Khan का साया बन कर हमेशा साथ मौजूद रहते हैं शेरा, बॉडीगार्ड की सैलरी देखते ही हो जाओगे बेहोश

Salman Khan का साया बन कर हमेशा साथ मौजूद रहते हैं शेरा, बॉडीगार्ड की सैलरी देखते ही हो जाओगे बेहोश बॉलीवुड सलमान खान को भाई जान के नाम से भी जाना जाता है सलमान बॉलीवुड के सबसे बड़े और जाने माने स्टार है उनके साथ उनका बॉडीगॉर्ड साये की तरह उनकी हिफाजत के लिए साथ रहता हैफिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान यानी कि सलमान खान के लिए यह साल कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। इस साल कई मौकों पर यह देखा गया है कि सलमान खान को लगातार इस बात की धमकियां मिलती रही है कि कोई शख्स है जो उन्हें रास्ते से हटा देगा। लगातार मिल रही इन धमकियों के बाद भी सलमान खान के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं देखी जा रही थी क्योंकि हर किसी को यह बात मालूम है कि जब तक सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा मौजूद रहते हैं तब तक उन्हें कोई छू भी नहीं सकता। सलमान खान और शेरा के बीच की यारी पिछले 28 सालों से बरकरार है और आइए आपको बताते हैं शेरा को सलमान खान सैलरी के रूप में कितने रुपए देते हैं जिसे सुनकर किसी को भी इस बात का यकीन नहीं हो रहा है।

Salman Khan और शेरा पिछले 28 सालों से है एक दूसरे के साथ

यह भी पढ़े : – Isha Ambani: ईशा अंबानी के इस खूबसूरत ज्वेलरी सेट को देख आँखे चकाचौंद हो जायेगी आपकी

Salman Khan सलमान खान जहां कहीं भी जाते हैं तब इस दौरान उनके बॉडीगार्ड शेरा हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं। खुद शेरा कई मौकों पर इंटरव्यू में यह बात कह चुके हैं कि वह आखरी सांस तक सलमान खान की हिफाजत करेंगे और यही वजह है कि सलमान खान भी शेरा को बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य की तरह अपने साथ रहते हैं। हाल ही में अब सलमान खान के इस खास बॉडीगार्ड के सैलरी की जानकारी लोगों को मिली है कि आखिर सलमान शेरा को कितने रुपए की सैलरी देते हैं। आइए आपको बताते हैं शेरा को सलमान खान कितने रुपए की तनख्वाह हर साल देते हैं जिसकी जानकारी अब सबके सामने आ गई है।

Salman Khan शेरा को देते हैं करोड़ों रुपए की सैलरी

यह भी पढ़े : – Aashram 3 की संस्कारी बबीता ने समुंदर किनारे बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर, जलपरी सी अदाएं देख ‘बाबा निराला’ हो जाएंगे बेकाबू!

बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान की सुरक्षा के लिए शेरा चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं। सलमान खान के आंख खुलने से लेकर उनके सोने तक शेरा उनकी हिफाजत के लिए तत्पर नजर आते हैं और उनके इसी मेहनत को देखते हुए सलमान खान भी शेरा की सैलरी का खूब ध्यान रखते हैं। आपको बता दें कि सलमान खान शेरा को कई फिल्मों में काम भी दिलवा चुके हैं जहां से वह अच्छे खासे रुपए कमा चुके हैं बात करें सलमान खान द्वारा दी जाने वाली सैलरी की तो वह शेरा को एक साल में लगभग ₹2 करोड़ सैलरी के रूप में दे देते हैं और उसके अलावा शेरा ने अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी खोल रखी है जिससे वह दूसरे सितारों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं और उनसे हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं। जिस किसी ने भी शेरा की सैलरी को सुना है तो उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि वाकई में सलमान शेरा का खूब ख्याल रखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group