Friday, November 24, 2023
HomeENTERTAINMENTSalman Khan हुए घायल फोटो शेयर कर बोले ‘टाइगर अभी जख्मी है’...

Salman Khan हुए घायल फोटो शेयर कर बोले ‘टाइगर अभी जख्मी है’ आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए

Salman Khan हुए घायल फोटो शेयर कर बोले ‘टाइगर अभी जख्मी है’ आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए सलमान खान अभी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है पर उन्होंने एक फोटो शेयर कर कहा की टाइगर अभी जख्मी है क्योंकि इस फोटो से साफ है कि सलमान इस वक्त चोटिल है उन्हें कंध पर चोट आई है और कैप्शन  में भी वो लिख रहे हैं – ‘टाइगर जख्मी है’.

Salman Khan हुए घायल फोटो शेयर कर बोले ‘टाइगर अभी जख्मी है’ आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए

Salman Khan हुए घायल फोटो शेयर कर बोले ‘टाइगर अभी जख्मी है’ आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए बॉलीवुड स्टार सलमान खान के कंधे पर छोट आ गयी है जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है और उसमे लिखा है टाइगर अभी जख्मी है क्या सलमान खान सिर्फ पांच किलो के डंबल से ही ढेर हो गए है ये हम क्यों पूछ रहे हैं वो भी आपको बता देते हैं. दरअसल, सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो शर्टलेस हैं और उनकी पीठ दिख रही है जिसके एक तरफ कंधे के ठीक नीचे कुछ टेप जैसा बंधा हुआ दिख रहा है. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में सलमान ने लिखा- जब आपको लगता है कि आप अपने कंधों पर दुनिया का भार उठा रहे हैं,  तो वह कहता है कि दुनिया को छोड़ो जरा पांच किलो का डंबल उठा के दिखाओ। इस कैप्शन के साथ उन्होंने टाइगर जख्मी है और टाइगर 3 हैशटैग भी जोड़ा है. 

यह भी पढ़े : – Kheti-Kisani : किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार दे रही 35 हजार रूपए प्रति एकड़ ऐसे उठाये लाभ

यह भी पढ़े : – R15 को नानी याद दिलाने Bajaj ने चला अपना दाव लांच की स्पोर्टी लुक्स वाली धासु बाइक फीचर्स और लुक्स देख R15 की धड़कने हुई तेज

Salman Khan टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं सलमान

बॉलीवुड की नामी हस्ती है भाईजान आये दिन सुर्खियों में रहते है बॉलीवुड स्टार सलमान खान किसी का भाई किसी की जान की रिलीज के बाद अब सलमान खान अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं. वो फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं और इसी दौरान उन्हें ये चोट लगी है. उनकी पोस्ट से साफ है कि वर्कआउट के दौरान उन्हें ये कंधे पर चोट लगी होगी. वहीं इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. कोई उन्हें टाइगर कहकर हौसला दे रहा है तो कोई सुल्तान. खबर है कि अगले साल सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज हो सकती है फिलहाल इसकी शूटिंग जारी है जिसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन में भी समय लगेगा और उसके बाद ही फिल्म रिलीज की जाएगी. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group