सलमान खान एवं पूजा हेगड़े बीते दिनों मुम्बई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। दोनों सितारे भाईजान फिल्म के कुछ सीन शूट करने के लिए लेह लद्दाख गए हुए हैं।
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भाईजान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। पूजा हेगड़ साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। जो अब सलमान खान के साथ भाईजान फिल्म में नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ बीते दिनों लेह लद्दाख के लिए रवाना हुए हैं। जहां वह अलग-अलग लोकेशन पर चार दिनों तक भाईजान फिल्म से जुड़े सीन शूट करेंगे। खबरों की माने तो सलमान यहां पूजा हेगड़े संग कुछ रोमेंटिग गानों के सीन को शूट करेंगे।
4 दिन का शेड्यूल पूरा होने के बाद सलमान एवं पूजा वापस मुम्बई आएंगे। जहां वह भाईजान फिल्म से जुड़े आगे की सीन को पूरा करेंगे। बताते चले कि सलमान खान एवं पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म भाईजान इसी साल के अंत तक सिनेमा घरों में रिलीज होगी। संभवता यह फिल्म क्रिशमस एवं साल 2023 के शुरूआत में रिलीज हो सकती है।
Also Read- सैफ अली खान को डेब्यू फिल्म से ही मेकर्स ने कर दिया था बाहर, ये रही बड़ी वजह
Also Read- प्रेग्नेंसी की वजह से ऐश्वर्या राय को गवानी पड़ी यह फिल्म, मेकर्स ने मांग ली थी श्योरिटी