Saturday, November 25, 2023
HomeENTERTAINMENTSajid Khan भी निकले बेहद रंगीन इन बॉलीवुड की हसीनाओ के साथ...

Sajid Khan भी निकले बेहद रंगीन इन बॉलीवुड की हसीनाओ के साथ बना चुके है संबंध, उसके बाद भी जी रहे हैं कुंवारे

Sajid Khan भी निकले बेहद रंगीन इन बॉलीवुड की हसीनाओ के साथ बना चुके है संबंध, उसके बाद भी जी रहे हैं कुंवारे बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ये जानी मानी हस्ती है बॉलीवुड की कई नामी हसीनाओ के साथ बना चुके है सम्बन्ध नामी अभिनेता और निर्देशक है जो कपड़ों की तरह अपने रिश्ते को बदलते हैं और कुछ उन्हीं सितारों में नाम शामिल होता है साजिद खान का जो ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों के निर्माण के लिए पहचाने जाते हैं। यह निर्देशक हमेशा ही अपनी निजी अफेयर की वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहता है और हाल ही में साजिद खान का कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जैकलिन के साथ नाम जोड़ा गया था जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए थे। आइए आपको बताते हैं 52 साल की उम्र में साजिद खान का नाम किन दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है और उसके बाद भी साजिद खान आज तक अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं।

Sajid इन बॉलीवुड की हसीनाओ के साथ बना चुके है संबंध

जैकलिन फर्नांडीज के साथ भी इनका नाम सुर्ख़ियो में आया था

सलमान खान की सबसे खास अभिनेत्रियों में से एक जैकलिन के साथ साजिद खान का नाम लंबे समय तक जोड़ा गया है। इन दोनों को कई मौकों पर एक दूसरे के साथ में भी देखा गया हालांकि जैकलिन फर्नांडीस ने इस बात से साफ रूप से इनकार किया है कि उनका साजिद के साथ किसी तरह का चक्कर है लेकिन लंबे समय तक इन दोनों के अफेयर की खबर बॉलीवुड में छाई रही थी।

यह भी पढ़े : – Mukesh Ambani ने अपने दामाद आनद से कह दी थी दो टूक, उसके बाद उनकी लाडली जी रही है राजकुमारियों वाली जिंदगी

गौहर खान

छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक गौहर खान का नाम बिग बॉस के बाद से ही साजिद खान के साथ में जोड़ा जाने लगा था। इन दोनों के बारे में तो यह बात तब कही जाने लगी थी कि इन दोनों ने सबसे चोरी-छिपे सगाई भी कर ली है और एक दूसरे के साथ शादी भी करने वाले हैं लेकिन अचानक से ही इन दोनों के बीच में ऐसा मनमुटाव हुआ कि उसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा भी नहीं और आज इन दोनों के रास्ते पूरी तरह से अलग हो चुके हैं।

ईशा गुप्ता

आश्रम वेब सीरीज से अपनी दिलकश अदाएं दिखाने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता इन दिनों साजिद खान के बेहद करीब देखी जा रही है। दरअसल इन दोनों ने जब अपनी फिल्म जन्नत के दौरान साथ काम किया था तभी साजिद खान और ईशा की नजदीकियां बढ़ गई थी और यह बात कही जाने लगी थी कि साजिद का दिल अब ईशा गुप्ता के ऊपर आ गया है हालांकि उसके तुरंत बाद दोनों का अफेयर समाप्त हो गया और 52 साल का यह कलाकार अकेला ही जीवन बिताने लगा।

यह भी पढ़े : – Kareena Kapoor और Saif लंदन की सड़कों पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते आये नजर शादी के 10 साल बाद नहीं हुआ प्यार कम

रक्षंदा खान

साजिद खान टीवी की जानी मानीं एक्ट्रेस रक्षंदा खान के साथ रिलेशनशिप में रहे. दोनों का ये रिलेशनशिप थोड़े समय का नहीं था. मीडिया रिपोट्स की मानें तो दोनों 10 साल के लंबे रिलेशनशिप में थे. इतने टाइम तक साथ होने के बाद भी दोनों अपने रिश्ते को नाम नहीं दे सके. दोनों का ब्रेकअप हो गया.

तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया ने जब बॉलीवुड में अपना कदम रखा तब उस समय साजिद खान का नाम तमन्ना के साथ खूब सुर्खियों में आने लगा और इन दोनों के बारे में तो यह खबर सामने आने लगी कि यह दोनों एक दूसरे के साथ शादी भी कर सकते हैं लेकिन खुद तमन्ना ने इन खबरों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group