Sunday, September 17, 2023
HomeJokesFunny jokes : ग्राहक- बेटा तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान...

Funny jokes : ग्राहक- बेटा तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता….पढ़े मजेदार जोक्स

Funny jokes : ग्राहक- बेटा तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता….पढ़े मजेदार जोक्स जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

Funny jokes : ग्राहक- बेटा तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता….पढ़े मजेदार जोक्स

ग्राहक- बेटा तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
बच्चा- बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूं।
ग्राहक बेहोश..

मम्मी- पेपर कैसा था?
बेटा- पतला सा था, सफेद रंग का।
मम्मी- मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा- फिफ्टी- फिफ्टी।
मम्मी- मैं समझी नहीं?
बेटा- जो पेपर में लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया।
लेकिन मैंने जो कॉपी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा।

यह भी पढ़े : – Dada dadi hot jokes : पोताः- दादा जी..अस्सी साल की उम्र में भी दादी को आप…डार्लिग, स्वीटी, माई लव कहते है…ये जोक्स पड़ते ही आपकी हसी का खुल जाएगा पिटारा

खिड़की पर खड़े आदमी को कैशियर ने कहा- पैसे नहीं है
ग्राहक – और दो मोदी माल्या को पैसा,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और
उसकी गर्दन दबोच कर कहा साले बैंक में तो है
तेरे खाते में नहीं है भिखारीविज्ञापन

यह भी पढ़े : – GF-BF jokes : लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर… लड़की- इधर-उधर कहां …पढ़े मजेदार चुटकुले

टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
चिंटू- सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता,
आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना
चिंटू का जवाब सुनकर मास्टर जी ने कल के बजाए उसे आज ही मुर्गा बना दिया।

funny jokes for mom and dad hilarious jokes to tell your mom

एक लड़की ने पिज्जा शॉप में जा कर पिज्जा आर्डर किया।
वेटर- मैडम, इसके 4 पीस करूं या 8 पीस?
लड़की बोली- 4 पीस ही कर दो।
8 खाऊंगी तो मोटी हो जाऊंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group