Monday, September 18, 2023
HomeTrendingशेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा...

शेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा चित्र, Video शेयर कर लिखा- जय श्री राम, जय बजरंगबली, देखो वायरल वीडियो

शेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा चित्र, Video शेयर कर लिखा- जय श्री राम, जय बजरंगबली, देखो वायरल वीडियो ऐसा कहा जाता है कि ‘एक सच्चे कलाकार को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए किसी मंच की आवश्यकता नहीं होती है और वह जहां भी होगा चमकेगा.’ फिलहाल, इस शेफ की अद्भुत कला इसका प्रमाण है.

शेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा चित्र, Video शेयर कर लिखा- जय श्री राम, जय बजरंगबली, देखो वायरल वीडियो

जैसा की आप जानते है की कलाकार अपनी कलाकारी के लिए जाना जाता है पर यह कलाकार तो कलाकारों का भी है बाप खाने के फल तरबूज पर अपनी कला से बना लेता है चित्र ऐसा ही फिलाल उसने एक चित्र बनाया है जो की कोई आइए वैसा चित्र नहीं है बल्कि श्री हनुमान जी महाराज का चित्र है और काई सुन्दर लग रहा है अगर आपने उस चित्र को देख लिया तो पहली नजर में देखते ही रह जाओगे

मास्टरशेफ ने तरबूज पर अपनी कला से बनाया बजरंगबली का सुन्दर चित्र, Video शेयर कर लिखा- जय श्री राम, जय बजरंगबली देखो वायरल वीडियो ‘एक सच्चे कलाकार को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए किसी प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं होती है. वह जहां भी होगा, वहीं चमकेगा’.  

यह भी पढ़े : – Desi jugaad : छठी पास किसान ने किया मिनी ट्रैक्टर का ऐसा अविष्कार की इंजिनियर भी देख रह जायेगे दंग, देखे अद्भुद अविष्कार की कहानी

शेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा चित्र

शेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा चित्र जिसे देख हर कोई देखते ही रह हुआ और तारीफों के पूल बांधना नहीं हुए बंद जिसे हर तरफ से वाहवाही मिल रही है. शेफ अंकित बगियाल के पास सिर्फ एक तेज चाकू का यूज करके तरबूज पर किसी का भी चित्र बनाने की प्रतिभा है. उनकी अद्भुत प्रतिभा ने उन्हें इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच मशहूर बना दिया है, जो उनकी कलाकृति को दर्शाने वाले उनके किसी भी वीडियो को मिस नहीं करते हैं.

इस वीडियो में शेफ काफी शानदार भगवान की तस्वीर को बनाता है, जो अपने आप में दिल को छू लेने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस शेफ के लिए कुछ न कुछ जरुर ही कहेंगे.तरबूज पर अविश्वसनीय कलाकृति बनाने वाले शेफ का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे हर तरफ से वाहवाही मिल रही है.

देखे हनुमान जी के चित्र का वायरल वीडियो

यह भी पढ़े : – Maruti Invicto का स्पोर्टी लुक्स और सॉलिड फीचर्स देख Tata और Mahindra की हो जायेगी हवा टाइट, देखे आकर्षक फीचर्स

शेफ ने अपनी अद्भुत कलाकारी से बनाया हनुमान जी महाराज का अनोखा चित्र, Video शेयर कर लिखा- जय श्री राम, जय बजरंगबली, देखो वायरल वीडियो शेफ ने वीडियो क्लिप को कैप्शन के साथ साझा किया, “जय श्री राम जय बजरंगबली.” शेयर किए जाने के बाद से क्लिप को 5.8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और करीब 6 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group