सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद इटालियन मॉडल रोजा कैटलानो को डेट करने लगे थे। इस दौरान उन्होंने अपना एक बड़ा राज मॉडल से छिपा लिया था। जिसका खुलासा खुद मॉडल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के आज दिग्गज स्टार हैं। लेकिन जब उनका करियर ठीक से शुरू नहीं हुआ तो था उन्होंने खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली थी। हालांकि यह शादी उन्होंने अपने घर वालों की बगैर मर्जी की थी। घरवाले नहीं चाहते थे कि सैफ अमृता सिंह से शादी करें। इसके पीछे वजह रही एक्ट्रेस का उम्र में बड़ा होना। लेकिन सैफ ने घरवालों की न सुनकर अपने दिल की सुनी और शादी कर ली। इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए सारा अली खान व इब्राहिम अली खान।

शादी के तकरीबन 12 साल बाद सैफ का अमृता सिंह से तलाक हो गया। अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान इटालियन मॉडल रोजा कैटलानो (Rosa Catalano) को डेट करने लगे थे। सैफ की रोजा से मुलाकात केन्या में हुई थी। सैफ के प्यार की वजह से रोजा भारत आ गई।
लेकिन उनका यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला। तकरीबन 2 साल बाद रोजा व सैफ की राहें अलग हो गई। ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू के दौरान रोजा कैटलानो ने खुलासा किया कि सैफ के बारे में उन्हें यह नहीं पता था कि वह तलाकशुदा हैं। उनके दो बच्चे हैं।

यह सब उन्हें तब पता चला कि जब वह भारत आई। आगे रोजा कहती है कि वह सैफ की मूड स्विंग की समस्या से परेशान थी। रिपोर्ट की माने तो सैफ (Saif Ali Khan) ने रोजा की किसी भी प्रकार की फाईनेंशियल कोई भी मदद नहीं की थी। शायद यही वजह रही कि महज 2 सालों में इनके बीच ब्रेकअप हो गया। हालांकि कैट से ब्रेकअप के बाद सैफ करीना के नजदीक आए और अपने बेहद छोटी एक्ट्रेस करीना के साथ उन्होंने शादी कर ली। सैफ एवं करीना आज हैप्पी मैरिडल लाइफ इंज्वाय कर रहे हैं। इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं।
Also Read- कानुपर की सड़कों पर Varun Dhawan ने दौड़ाई बुलेट गाड़ी तो दर्शकों ने सिटियां बजा किया बवाल