Monday, May 29, 2023
HomeAgricultureसफ़ेद मूली के मुकाबले काली मूली की खेती से कमाए कड़क मुनाफा,...

सफ़ेद मूली के मुकाबले काली मूली की खेती से कमाए कड़क मुनाफा, बाजार में है इसकी तगड़ी डिमांड

सफ़ेद मूली के मुकाबले काली मूली की खेती से कमाए कड़क मुनाफा सफेद मूली हर किसी ने खाया होगा. इसका अचार, चटनी, सलाद, पराठे और सब्जी के रूप में सेवन किया जाता है. लेकिन काली मूली का नाम सुनते ही सभी लोग चौंक जाएंगे. लोगों को लगेगा कि मूली तो सिर्फ सफेद होती है काली मूली के बारे में तो शायद कई लोगों ने सुना भी नहीं होगा. लेकिन इसकी खेती से किसान बंपर कमाई कर रहे हैं. आज आपको बताते हैं काली मूली की खेती के बारे में और बाजार में इसकी डिमांड के बारे में. इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि काली मूली खाने के क्या फायदे होते हैं.

यह भी पढ़े- ये 4 नस्ल की भैंसे आपको बना देगी रातो रात लखपति, विदेशो तक पाली जाती है ये भैंसे

कैसे करे काली मूली की खेती

काली मूली की खेती भी सफेद मूली की तरह ही की जाती है. सबसे पहले खेत में खाद के रूप में गोबर बिखेर दिया जाता है. इसके बाद खेती की कई बार जुताई की जाती है दरअसल, दिखने में ये शलजम की तरह होती है, लेकिन इसका बाहरी हिस्सा बिल्कुल काला होता है. अंदर से ये भी आम मूली की तरह सफेद होती है, लेकिन स्वाद में बहुत अंतर होता है खेती के बारे में बताएं तो ऐसे तो इसकी खेती ठंड में ज्यादा होती है, लेकिन अब किसान इसे पूरे साल उगाते हैं. बाजार में ये सफेद मूली से कहीं ज्यादा महंगी बिकती है. भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इसके पीछे है इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व.

काली मूली के फायदे

काली मूली एक तरह की वेजिटेबल है. इस स्पैनिश रैडिश भी कहा जाता है. इसे न सिर्फ सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि इसकी सब्जी भी खाई जाती है. ब्लैक रैडिश जिसे आप काली मूली भी कहते हैं वो इंसानी शरीर के लिए रामबाण है. काली मूली में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है जो हमारे दिल को स्वस्थ रखती है.

यह भी पढ़े- इस नस्ल की बकरीयो का पालन करके हो जाइये मालामाल, कम खर्चे में अधिक फायदे का सौदा

इसके अंदर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का भी कमाल का गुण होता है. इसके अंदर मौजूद प्रोटीन, विटामिन-बी 6, थियामिन,विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि काली मूली हमें कब्ज में भी राहत दिलाती है. इसके अंदर मौजूद आइसोटीन, सोर्बिटोल, मैंगनीज और फोलेट कब्ज को आपसे दूर रखते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group