Monday, October 2, 2023
HomeTechसभी बड़ी बड़ी कम्पनियो को छक्के छुड़ाने आ रहा है सबसे सस्ता...

सभी बड़ी बड़ी कम्पनियो को छक्के छुड़ाने आ रहा है सबसे सस्ता और बेहतर, 15 हजार से काम दाम में

सभी बड़ी बड़ी कम्पनियो को छक्के छुड़ाने आ रहा है सबसे सस्ता और बेहतर 15 हजार से काम दाम में

Infinix ने भारत में अपना नया फोन Infinix Note 30 5G लॉन्च कर दिया है. कम दाम में इस फोन में कई खासियत है. यूज़र्स को इसमें 15,000 रुपये से कम दाम में 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस फोन में एक चीज़ जो आपको सबसे खास लगेगी वह ये है कि इसमें ऑडियो के लिए आपको JBL के स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे.

कंपनी का दावा है कि Infinix Note 30 5G उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अच्छे परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन वाले किफायती स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं. आइए जानते हैं फोन की सभी खासियत के बारे में

यह भी जाने :- देनिया की एक ऐसी जगह जहा पर मर्द के लिए नहीं दूल्हे के लिए तरसती है लड़किया

मिलती है 8 GB तक RAM

सबसे पहले कीमत की बात कर लें तो Infinix ने नए Note 30 5G को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. पहला 4GB RAM (4GB एक्सपेंडेबल ऑप्शन के साथ) और 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB RAM (8GB एक्सपेंडेबल ऑप्शन के साथ), और 256GB इंटरनल स्टोरेज में है. इस फोन की शुरुआती कीमत 4GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये है, वहीं हाई वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है.

खास बात ये है कि लॉन्च ऑफर के तहत इनफिनिक्स दोनों वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. Infinix Note 30 5G तीन कलर ऑप्शन- मैजिक ब्लैक, सनसेट गोल्ड और इंटरस्टेलर ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा.

Infinix Note 30 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इन्फिनिक्स Note 30 में कंपनी का लेटेस्ट XOS 13 दिया गया है, जो Android 13 पर बेस्ड है.  हार्डवेयर के तौर पर, डिवाइस में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6080 6nm चिपसेट मौजूद है, जिसमें 8GB रैम तक सपोर्ट और 8GB का एक्सपेंडेबल ऑप्शन है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. फोन में बाईपास चार्जिंग, वायर्ड रिवर्स जैसा ऑप्शन दिया गया है.

यह भी पढ़िए :- देशी जुगाड़ : बाइक के शाकप और फट्टो से बना दी ऐसी जुगाड़ू गाड़ी, लोगो ने की जमकर तारीफ कहा अविष्कारों का कहना नहीं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group