jijaa saali : साली को देख हर जीजा के मन में सास के प्रति ये खुन्नस…..पड़े जीजा साली के चटपटे चुटकुले जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
jijaa saali : साली को देख हर जीजा के मन में सास के प्रति ये खुन्नस…..पड़े जीजा साली के चटपटे चुटकुले
साली को देख हर जीजा के
मन में सास के प्रति ये
खुन्नस जरूर रहती है
जब आपके यहाँ रसगुल्ला
था तो हमें दहीबड़ा क्यों
पकड़ा दिया. ॥

यह भी पढ़े : – Pati patni jokes : सुहागरात पे पत्नी पति से बोली- देखो प्लीज मेरे पास मत आना मम्मी से मैंने वादा….पढ़े मजेदार जोक्स
बैठ कर साली कि बाहो में
ऐसा जोश आया
वाह वाह!
वाह वाह!
बैठ कर साली कि बाहो में
ऐसा जोश आया
फिर क्या हुआ?
बीबी ने देख लिया और
ICU में होश आया!

एक बार जीजा साली से सेटिंग
हो गई, साली भी शादी शुदा थी ।
जीजा बोला – जानू मुझे तुम्हारे साथ
अधिक मजा आता है।
साली बोली – मेरे पति तो कहते है
की उनको दीदी के साथ ज्यादा मजा
आता है।

अगर जीजा जी के लिए
साला सिरदर्द है…
तो साली कही न कही
झंडू बाम होती है।