Monday, May 29, 2023
HomeUncategorizedRussian Girl के लिए सड़कों पर भीख मांग रहा नौजवान लड़का, वजह...

Russian Girl के लिए सड़कों पर भीख मांग रहा नौजवान लड़का, वजह जान हैरान हुए लोग, एक बार दिल थाम कर देखे वीडियो

Russian Girl Viral Video: Russian Girl के लिए सड़कों पर भीख मांग रहा नौजवान लड़का, वजह जान हैरान हुए लोग, एक बार दिल थाम कर देखे वीडियो.आये दिन आपको सोशल मीडिया पर नए नए कारनामो के साथ सोचने पर मजबूर कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते है. लोग वीडियो को वायरल करने के लिए कुछ भी कर सकते है। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे कि आखिर ये युवक कर क्या रहे हैं? रशियन लड़की के लिए सड़क किनारे पैसे मांगते नजर आये ये युवक, देखे वायरल वीडियो

जरूर देखे वायरल वीडियो

आप इस वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते है की किस प्रकार ये लड़के अपने हाथों में कटोरा लिए हुए हैं. ये लोगों से पैसे मांग रहे हैं, लोगो द्वारा वजह जाने भीख मांगने की वजह भी कुछ ऐसी है जिसे जानने के बाद आप अपनी हंसी पर कण्ट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वायरल वीडियो में आप साफ सुन सकते है कि युवक कह ​​रहे हैं कि हमें गोवा जाना है, इसलिए हम भीख मांग रहे हैं ताकि हम वहां जाएं तो रशियन का जुगाड़ कर सकें. युवकों ने फनी वीडियो के जरिए ऐसा कंटेंट बनाया है कि देख लोग ठहाके मारकर हस रहे है।

यह भी पढ़े: इस शख्स ने देसी जुगाड़ से Splender Bike को बना डाला ई-बाइक, अनोखा जुगाड़ देख माथा पीटने लगे लोग, देखे वीडियो

Russian Girl के लिए सड़कों पर भीख मांग रहा नौजवान लड़का, वजह जान हैरान हुए लोग, एक बार दिल थाम कर देखे वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा यह वीडियो

आपको बता दे की यह अनोखा वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है वीडियो देख लोगो ने की रिएक्शन की बौछार . एक यूजर ने लिखा कि लोग इतने मासूम हैं कि उन्हें समझ नहीं आया की यह लड़के किस चीज़ के लिए पैसा मांग रहे है. उन्हें बस इतना लगा कि मदद चाहिए और उन सभी ने लड़को को पैसे दे दिए। आप भी जरूर देखे हसी और एंटरटेनमेंट से भरपूर यह वीडियो।

यह भी पढ़े: Malaika Arora ने खुली ड्रेस में जमकर कराई हुस्न की नुमाइश, किलर अदाओं से फैंस को किया घायल, देखे वायरल video

वायरल वीडियो देख लोगो ने दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा कि ये हे इंडिया… यहां लोग ये नहीं देखते क्या चाहिए हे वे सिर्फ मदद कर देते हैं. चाहे कुछ भी हो जाए… भारतीय होने पर गर्व है. एक यूजर ने लिखा कि वाकई लोग नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर में लड़का क्यों और किसके लिए भीख मांग रहा है.बेहद हसी और ठहाको से भरपूर है ये वीडियो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group